नई दिल्ली:देश की राजधानी में एक तरफ जहां कोरोनावायरस फंगस के चलते चिंता बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ अब डेंगू का डंक भी लोगों पर हावी हो रहा है. नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में इस साल अब तक डेंगू के कुल 25 मामले सामने आ चुके हैं जो बीते 5 सालों में इस समय तक के मामलों में सबसे अधिक हैं. गनीमत है कि मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले यहां न के बराबर बढ़ रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मई महीने में अब तक डेंगू के कुल 8 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. यह आंकड़ा अप्रैल महीने में 10 मामलों का था. जनवरी से लेकर अप्रैल तक कुल 25 मामले दर्ज किए गए हैं जो 2016 से लेकर अब तक का सबसे बड़ा नंबर है. साल 2016 में 10 तो साल 2017 में सबसे अधिक 19 मामले दर्ज किए गए थे.