दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में डेंगू का डंक: टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, अब तक दर्ज हुए 25 मामले

दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कुल 25 मामले सामने आ चुके हैं जो बीते 5 सालों में इस समय तक के मामलों में सबसे अधिक हैं.

a-total-of-25-cases-of-dengue-have-been-reported-in-delhi-so-far-this-year
डेंगू का डंक

By

Published : May 25, 2021, 10:31 AM IST

Updated : May 25, 2021, 11:08 AM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी में एक तरफ जहां कोरोनावायरस फंगस के चलते चिंता बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ अब डेंगू का डंक भी लोगों पर हावी हो रहा है. नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में इस साल अब तक डेंगू के कुल 25 मामले सामने आ चुके हैं जो बीते 5 सालों में इस समय तक के मामलों में सबसे अधिक हैं. गनीमत है कि मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले यहां न के बराबर बढ़ रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक मई महीने में अब तक डेंगू के कुल 8 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. यह आंकड़ा अप्रैल महीने में 10 मामलों का था. जनवरी से लेकर अप्रैल तक कुल 25 मामले दर्ज किए गए हैं जो 2016 से लेकर अब तक का सबसे बड़ा नंबर है. साल 2016 में 10 तो साल 2017 में सबसे अधिक 19 मामले दर्ज किए गए थे.

पढ़ें- सोशल मीडिया के गलियारे से... दिल्ली के नेताओं ने किन मुद्दों पर दिखाई सक्रियता

बीते हफ्ते मलेरिया का एक भी मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, दिल्ली में अब तक मलेरिया के कुल मामलों की संख्या 8 पहुंच गई है. इसी तरह चिकनगुनिया का एक नया मामला बीते हफ्ते दर्ज किया गया है और यहां कुल मामलों की संख्या 4 पहुंच गई है.

नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक डीबीसी कर्मचारी डेंगू और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. मौजूदा समय में अबतक दिल्ली में कुल 5260 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है. वही 166120 घरों को स्प्रे किया जा चुका है.

Last Updated : May 25, 2021, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details