लापरवाही ने ली मासूम की जान नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में गैस कंपनी की लापरवाही की वजह से छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के डासना गेट का है. जहां पर 17 मार्च को एक ई-रिक्शा पलट गया था.
दरअसल, इस ई-रिक्शा में कैपेसिटी से अधिक मात्रा में गैस सिलेंडर लोड थे. जैसे ही ई-रिक्शा पलटा वैसे ही उसके नीचे 6 साल और 3 साल की दो मासूम बच्चियां आ गई, जिसमें से 6 साल की बच्ची की शनिवार को मौत हो गई. मौके से ई-रिक्शा का चालक फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बना दी हैं.
ये भी पढ़ें :चाकू से अपना गला काटकर सड़क पर दौड़ा युवक, फिर पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर की फायरिंग
एसीपी अंशु जैन का कहना है कि शनिवार को मामले की शिकायत आई थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ई-रिक्शा को बरामद कर लिया गया है, लेकिन ई-रिक्शा चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पता चला है कि जो सिलेंडर रिक्शा में भरे हुए थे. वह एक गैस कंपनी के थे. आमतौर पर रिक्शा में इस तरह से सिलेंडर की सप्लाई नियमों के खिलाफ है. लेकिन उसके बावजूद गैस कंपनियां इस तरह का काम करती हैं और लोगों की जान जोखिम में डालते हैं.
गनीमत यह रही कि ई-रिक्शा पलटने के सिलेंडर नहीं फटा, वरना भारी नुकसान हो सकता था. अगर यह सिलेंडर किसी ज्वलनशील वस्तु की चपेट में आ जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें :AAP Cabinet: दिल्ली में केजरीवाल सरकार शुरू कर सकती मोहल्ला बस सेवा, जानिए वजह