दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में कब, कहां, कितने मामले आए सामने, जानिए - दिल्ली कोरोना मौत

बढ़ते कोरोना के बीच राजधानी दिल्ली की स्थिति और गंभीर होती जा रही है. हर दिन बीते दिन का रिकॉर्ड टूट रहा है. एक तरफ संक्रमण दर बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. वहीं संक्रमण और मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वहीं रविवार से लेकर शनिवार तक तब यह आंकड़ा बढ़ता ही गया.

a new covid wave in delhi
दिल्ली कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Apr 18, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 2:12 PM IST

नई दिल्लीः बढ़ते कोरोना के बीच राजधानी दिल्ली की स्थिति और गंभीर होती जा रही है. हर दिन बीते दिन का रिकॉर्ड टूट रहा है. एक तरफ संक्रमण दर बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. वहीं संक्रमण और मौत के आंकड़ें ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वहीं रविवार से लेकर शनिवार तक तब यह आंकड़ा बढ़ता ही गया.

दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में कब कितने मामले सामने आए, यहां जानें...

रविवार को भी टूटा था रिकॉर्ड

बीते रविवार को 24 घंटे में 1,14,288 टेस्ट किये गए, जिसमें 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. कोरोना की शुरुआत से अब तक किसी भी एक दिन में सामने आने वाला यह सबसे बड़ा आंकड़ा था, जबकि 48 मरीजों की मौत हो गई. 5158 मरीज विभिन्न कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

सोमवार को 72 लोगों की मौत

सोमवार को 24 घंटे में 12.44 फीसदी संक्रमण दर के साथ कोरोना के कुल 11,491 मामले सामने आए और 72 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7665 मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. कुल 92,397 टेस्ट किए गए. यह आंकड़ा भी रिकॉर्ड तोड़ता नजर आया.

मंगलवार को संक्रमण दर बढ़ी

इसी बीच मंगलवार को 13.14 फीसदी संक्रमण दर के साथ रिकॉर्ड 13,468 मामले दर्ज किए गए. इन 24 घंटे में 81 लोगों ने जान गंवा दी. 7972 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. वहीं RTPCR और एंटीजन माध्यम से कुल 1 लाख दो हजार 460 टेस्ट किए गए.

बुधवार को मौत का आंकड़ा सौ के पार

14 अप्रैल बुधवार को संक्रमण दर में करीब तीन फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 24 घंटे में 16% संक्रमण दर के साथ 17,282 कोरोना के नए मामले सामने आए, जबकि 104 लोगों की मौत हो गई. 9952 मरीज कोरोना को मात देकर घर जाने में सफल रहे. वहीं 1 लाख 8 हजार टेस्ट किए गए.

गुरुवार को संक्रमण दर में बढ़ोतरी

गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 16,699 नए मामले सामने आए. यह आंकड़ा बीते दिन से थोड़ा कम था. लेकिन स्थिति चिंताजनक थी. संक्रमण दर में लगभग चार फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 20.22 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 112 लोगों ने जान गंवा दी. 13,014 लोग डिस्चार्ज हुए और 82 हजार 569 टेस्ट हुए.

शुक्रवार को 141 लोगों की मौत

शुक्रवार को भी मौत के मामलों में बढ़ोतरी जारी रही. बीते 24 घंटे में 141 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई. 19.69 फीसदी संक्रमण दर के साथ 19,486 नए मामले सामने आए. 12,649 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया, जबकि 98 हजार 957 लोगों के टेस्ट किए गए.

बीते शनिवार को 167 लोगों ने जान गंवा दी

बीते शनिवार को स्थिति और भयावह रही संक्रमण दर के साथ मौत के आंकड़ों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई. शनिवार को पिछले 24 घंटे में 24,375 नए मामले सामने आए. 24.56 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 167 लोगों की मौत हो गई. 15,414 लोगों को कोरोना ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं 99 हजार 230 टेस्टे किए गए.

Last Updated : Apr 18, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details