नई दिल्ली: दिल्ली में चल रही 600 से ज्यादा अवैध डेयरियों की सूची दिल्ली नगर निगम द्वारा तैयार की गई है और अब इन पर नगर निगम जल्द बड़ी कार्रवाई भी करेगा. यह सभी डेयरियां दिल्ली के शहरी इलाकों में चोरी छुपे अवैध तरीके से चलाई जा रही हैं. शहरी क्षेत्रों में इस तरह की डेयरी चलाने की अनुमति दिल्ली नगर निगम की ओर से नहीं दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में डेयरियां चलाई जा सकती हैं, लेकिन शहरी क्षेत्रों में नहीं. ऐसे में शहरी क्षेत्रों में अवैध तरीके से डेयरी चलाने वाले लोगों पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जाएगा और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा.
राजधानी दिल्ली में 600 से ज्यादा चल रही अवैध डेयरियों की सूची दिल्ली नगर निगम द्वारा तैयार कर ली गई है. यह डेयरियां दिल्ली के शहरी और ग्रामीण इलाकों में चोरी छुपे चलाई जा रही हैं. जिन पर अब दिल्ली नगर निगम की ओर से बड़ी कार्रवाई होने की तैयारी शुरू कर दी गई है. दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा केशवपुरम, रोहिणी और सिविल लाइन जोन में अवैध डेयरियां चलाई जा रही हैं. यह सूची दिल्ली नगर निगम ने वेटरनरी विभाग के साथ मिलकर तैयार की है.