नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा की, इस जनसभा के दौरान भगदड़ मच गई. हालांकि कुछ देर में ही पुलिसकर्मियों ने हालातों को संभाला और भीड़ को सामान्य किया, लेकिन भगदड़ मचने का कारण बेहद दिलचस्प बताया जा रहा है
मंच से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उनके साथ मंच पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित, कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल और अनेक पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
राहुल गांधी जिस वक्त मंच पर नोटबंदी और जीएसटी के व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव के बारे में बोल रहे थे, तभी सभा में भगदड़ मच गई.
भीड़ के बीचों बीच कुछ लोग इधर-उधर दौड़ने लगे. हालांकि कुछ ही मिनटों के अंदर इस भीड़ को शांत करा दिया गया
भगदड़ मचने की वजह स्पष्ट तो नहीं हो पाई, लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि जनसभा स्थल तक सांड पहुंच गया था और सांड को देखकर लोग घबरा गए थे जिसके बाद वो इधर-उधर भागने लगे.
राहुल की रैली में घुसा सांड, फिर जो मची अफरा-तफरी...देखें Video जनसभा के मुख्य क्षेत्र में बेरिकेटिंग और सुरक्षा होने के कारण वहां माहौल एकदम शांत हो गया. लेकिन बाहर के हिस्से में कुछ देर तक भगदड़ मच गई. बता दें कांग्रेस अध्यक्ष की जनसभा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, इस दौरान दिल्ली पुलिस काफी चाक-चौबंद नजर आई.