नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन कुछ कमी आई है. दिवाली के अगले दिन रविवार होने के कारण फिर काफी कम टेस्ट हुए हैं, जिसका असर संक्रमितों की संख्या पर दिख रहा है.
सोमवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3797 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,89,202 हो गई है.
24 घंटे में 99 की मौत
दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण दर 12.73 फीसदी है. वहीं, अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार बात करें, तो संक्रमण दर 8.93 फीसदी है. कोरोना के मामलों में कमी से इतर, कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या में आज फिर कमी नहीं आई है.
बीते 24 घण्टे के दौरान ही 99 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. यह दिल्ली में कोरोना से मौत का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. मौत के मामलों में आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 7713 हो गया है.
1.58 फीसदी है मृत्यु दर
कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.58 फीसदी है. वहीं, बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर भी लगातार बढ़ती जा रही है. बीते हफ्ते तक एक फीसदी से नीचे रही यह दर आज 1.45 फीसदी पर पहुंच गई है.
लगातार बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे मरीजों की संख्या में भी आज कुछ कमी आई है. बीते दिन नए कोरोना मामलों से दोगुने लोग कोरोना से ठीक हुए थे, लेकिन आज यह आंकड़ा 3560 पर सिमट गया है.
40,128 सक्रिय मरीज