नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर (Corona infection rate in delhi) में आज बड़ी गिरावट दिख रही है. आज यह दर घटकर 1.519 फीसदी पर आ गई है, जो 22 मार्च के बाद से सबसे कम है. 22 मार्च को संक्रमण दर 1.03 फीसदी थी. सक्रिय मरीजों की दर में भी आज बड़ी कमी आई है. यह दर 1 फीसदी से भी नीचे आकर 0.91 फीसदी हो गई है, जो 25 मार्च के बाद से सबसे कम है. 25 मार्च को यह दर 0.84 फीसदी थी. कोरोना रिकवरी की बात करें, तो आज यह दर 97.39 फीसदी है.
आज सामने आए 956 नए मामले
कोरोना रिकवरी की दर आज 26 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है. 26 मार्च को भी यह दर 97.39 फीसदी थी. कोरोना टेस्ट का आंकड़ा बीते कुछ दिनों की तुलना में आज बढ़ा कम है. बीते दिन के 71,853 के मुकाबले आज 80,473 टेस्ट हुए हैं और 956 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,24,646 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 122 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि यह आंकड़ा 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है, 15 अप्रैल को एक दिन में 112 मौत हुई थी.
यह भी पढ़ेंः-बोले केजरीवाल, 24 घंटे में आए 900 कोरोना केस, धीरे-धीरे अनलॉक होगी दिल्ली