नई दिल्ली:गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर नहीं होने के चलते राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 927 चालान किए जा चुके हैं. परिवहन विभाग की इंफोर्समेंट विंग लगातार इसमें कार्रवाई कर रही है. आने वाले दिनों में चेकिंग को और इंटेंसिफाई किए जाने की उम्मीद है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार से परिवहन विभाग की अलग-अलग टीमों ने यहां कार्रवाई करना शुरू किया. गाड़ी पर कलर कोडेड स्टीकर ना होने या हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ना होने के चलते 5500 रुपये की जुर्माना राशि वसूली जा रही है. मंगलवार को पूरे दिन में ऐसे कुल 239 चालान किए गए जबकि बुधवार को यह संख्या बढ़कर 320 हो गई. गुरुवार को इसमें सुस्ती देखने को मिली जबकि 85 चालान ही पूरे दिन में हुए, लेकिन शुक्रवार को फिर से यह संख्या 283 पहुंच गई. अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए कुछ अन्य टीमें तैनात की गई हैं और सोमवार से और गहनता से अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:आईसीएमएस पर दिल्ली पुलिस को मिल रही ऑनलाइन शिकायतें, ऐसे हो रहा समाधान