दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

HSRP और कलर कोडेड स्टीकर नहीं होने पर अब तक 927 चालान, इंटेंसिफाई होगी चेकिंग - दिल्ली में एचएसआरपी नहीं होने पर चालान

राजधानी में चार पहिया वाहनों पर एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टीकर नहीं होने की वजह से अब तक 927 चालान किए जा चुके हैं. इसके साथ ही परिवहन विभाग की इंफोर्समेंट विंग इसमें लगातार कार्रवाई कर रही है.

challans for not having HSRP and color coded sticker
HSRP और कलर कोडेड स्टीकर नहीं होने पर चालान

By

Published : Dec 19, 2020, 6:54 PM IST

नई दिल्ली:गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर नहीं होने के चलते राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 927 चालान किए जा चुके हैं. परिवहन विभाग की इंफोर्समेंट विंग लगातार इसमें कार्रवाई कर रही है. आने वाले दिनों में चेकिंग को और इंटेंसिफाई किए जाने की उम्मीद है.

HSRP और कलर कोडेड स्टीकर नहीं होने पर चालान
एचएसआरपी प्लेट नहीं होने पर 5500 रुपए का जुर्माना

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार से परिवहन विभाग की अलग-अलग टीमों ने यहां कार्रवाई करना शुरू किया. गाड़ी पर कलर कोडेड स्टीकर ना होने या हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ना होने के चलते 5500 रुपये की जुर्माना राशि वसूली जा रही है. मंगलवार को पूरे दिन में ऐसे कुल 239 चालान किए गए जबकि बुधवार को यह संख्या बढ़कर 320 हो गई. गुरुवार को इसमें सुस्ती देखने को मिली जबकि 85 चालान ही पूरे दिन में हुए, लेकिन शुक्रवार को फिर से यह संख्या 283 पहुंच गई. अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए कुछ अन्य टीमें तैनात की गई हैं और सोमवार से और गहनता से अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:आईसीएमएस पर दिल्ली पुलिस को मिल रही ऑनलाइन शिकायतें, ऐसे हो रहा समाधान

एचएसआरपी और कोडेड स्टीकर के रजिस्ट्रेशन बढ़े

उधर लगातार बढ़ती प्रचार और कार्यवाही के बाद हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर को लेकर रजिस्ट्रेशन बढ़ गए हैं. लोग जल्दी से जल्दी अब अपनी गाड़ी में दोनों ही चीजों को लगवा लेना चाहते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पहले जहां रोजाना की बुकिंग 3000-4000 तक की हो रही थी वहीं अब यह बढ़कर 30 हजार तक पहुंच गई है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

चार पहिया वाहनों पर हो रही है कार्रवाई

बता दें कि जिन लोगों ने अभी तक अपनी गाड़ी में उक्त चीजें नहीं लगवाई हैं वो इसे bookmyhsrp.com के माध्यम से भी लगवा सकते हैं. चूंकि अपॉइंटमेंट के लिए भी लंबी तारीख है मिल रही है, ऐसे में जिन लोगों के पास पहले से अपॉइंटमेंट है उनका चालान नहीं कटेगा. गौर करने वाली बात है कि अभी की ड्राइव में महज चार पहिया वाहनों पर ही कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details