नई दिल्ली: पंजाब में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन छेड़ दिया है. आंदोलन के तहत किसान रेल पटरी पर बैठ रहे हैं. इसके कारण ट्रेन संचालन प्रभावित हो रहा है. गुरुवार को किसानों ने रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की, जिसके बाद पहले की दिन दोपहर 3:36 बजे तक 92 ट्रेनें प्रभावित हुई. इनमें से 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. इससे रेल यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई है. रेल रोको आंदोलन के दौरान पंजाब की ओर सफर करने से पहले ट्रेनों के संचालन की लेटेस्ट अपडेट जरूर जान लें. रेल रोको आंदोलन के दौरान 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया और 37 ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोका गया.
तीन दिवसीय है आंदोलन: पंजाब में 12 स्थान पर विभिन्न किसान संगठनों की ओर से रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है. 28 सितंबर से शुरू यह आंदोलन 30 सितंबर तक चलेगा. पहले दिन बृहस्पतिवार को दिल्ली से पंजाब या पंजाब के रास्ते आगे तक जाने वाली ट्रेनों के संचालन में परेशानी आ रही है. रेलवे की ओर से एक सूची जारी की गई है जिसके अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर तक 48 ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है. इन सूची में शामिल ट्रेनों का संचालन 30 सितंबर तक बंद रहेगा. ट्रेनों के रदद् होने से रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है.
बड़ी संख्या में यात्री हुए प्रभावित: रेल रोके आंदोलन के तहत 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया. नई दिल्ली की ओर से पंजाब व जम्मू को जाने वाली 11 ट्रेनों का रूट बदलकर गंतव्य तक निकाल गया. इससे ट्रेन समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी और यात्रियों को काफी असुविधा हुई. इसके अलावा 37 ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोके जाने से यात्री काफी परेशान हुए.