नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस नए नए आयाम स्थापित करने में लगा हुआ है. इसी को देखते हुए एम्स RDA ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें बताया जा रहा है कि लगभग कोरोना के हल्के लक्षण वाली 90 फीसदी बीमारी को घर पर रहकर ठीक किया जा सकता है.
बता दें कि एम्स RDA के जरिए जारी वीडियो के मुताबिक अधिकतर कोरोना के मरीजों में हल्के लक्षण होते हैं. जिसका इलाज घर पर ही किया जा सकता है. जैसे- सर्दी, खांसी, नजला, जुकाम, स्वाद का ना आना या सुगंध का ना आना. ऐसे समय में हॉस्पिटल की तरफ ना भागे और खून की जांच कराने की भी जरूरत नहीं है. ऐसा होने पर SP02 मापना जरूरी है, ऑक्सीजन लेवल जांचे और SP02 आपका 94 फीसदी से अधिक है और सांस लेने की दर 24 से कम है. तो इसे माइल्ड कोविड डिसीज माना जाएगा. इसके लिए आपको घर पर ही आइसोलेट होना है और कुछ बेसिक दवाइयां लेनी है.