बता दें कि सभी निजी स्कूलों में खाली पड़ी सीटों की 25 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत आने वाले छात्रों के लिए आरक्षित रखी जाती है. वहीं इन दिनों निजी स्कूलों में डीजी/ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत दाखिला प्रक्रिया जारी है. कोटे के तहत नर्सरी में दाखिला लेने के लिए पंजीकरण करवाया जाता है जिसके खत्म होने में अब बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्देश जारी किया गया है जिसमें ईडब्ल्यूएस/ डीजी कोटे के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों की अधिकतम उम्र सीमा तय कर दी गई है.
शिक्षा निदेशालय ने जारी किया नया उम्र सीमा मानक
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए नए उम्र सीमा मानक के तहत नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 3 से 9 साल, केजी में दाखिला लेने के लिए छात्रों की आयु 4 से 9 साल और पहली कक्षा में दाखिले के लिए छात्र की आयु 5 से 9 साल होनी चाहिए.