दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

त्योहार स्पेशल: उत्तर रेलवे ने बिहार और यूपी के लिए 9 स्पेशल गाड़ियां जोड़ी - festive season

त्योहार के मौसम में रेलवे बोर्ड 9 और गाड़ियां जोड़ दी हैं. सभी गाड़ियां यूपी-बिहार के अलग-अलग शहरों तक यात्रियों को पहुंचाएंगी.

9 ट्रेनों की लिस्ट etv bharat

By

Published : Oct 18, 2019, 1:33 PM IST

नई दिल्ली:दिवाली और छठ के लिए चल रही स्पेशल गाड़ियों की सूची में उत्तर रेलवे ने 9 और गाड़ियां जोड़ दी हैं. सभी गाड़ियां यूपी-बिहार के अलग-अलग शहरों तक यात्रियों को पहुंचाएंगी. यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग सेवा भी खोल दी गई है. शुक्रवार को उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि स्पेशल गाड़ियों की सूची में वृद्धि की गई है. पहले घोषित की गई 53 जोड़े गाड़ियों में ही ये इजाफा है.

ट्रेनों की समय सारणी

ये हैं 9 ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या 04016/15 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली, 04018/17 नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली, 04626 अमृतसर-सहरसा, 82416/04093, 04048/47 आनंद विहार-गया-आनंद विहार, 04042/04041 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार, 04920/04919 फ़िरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर, 04090/89 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार, 04034/33 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार गाड़ियां इस सूची में शामिल हैं.

बता दें कि दिवाली और छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार स्पेशल रेलगाड़ियों की घोषणा कर रही है. अधिकारियों का दावा है कि इस बार के इंतजाम पहले के इंतजामों से बेहतर होंगे. साथ ही यात्रियों को कोई भी असुविधा ना हो यह सुनिश्चित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details