नई दिल्ली: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग से 87वीं ट्रेन दिल्ली से तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुई. ट्रेन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाई. इस बार तीर्थ यात्रियों को द्वारकाधीश और सोमनाथ के दर्शन कराए जाएंगे. इससे पहले 86 ट्रेनें 82 हजार से अधिक लोगों को तीर्थ यात्रा करा चुकी हैं. ट्रेन रवाना करने से पहले केजरीवाल ने तीर्थ यात्रियों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
केजरीवाल ने तीर्थ यात्रियों से कहा कि आपकी खुशी में मेरी खुशी है. हर हफ्ते या 10 दिन में एक ट्रेन दिल्ली से कभी रामेश्वरम तो कभी शिरडी या अन्य तीर्थ स्थल को जाती है. करीब 13 तीर्थ स्थलों पर ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर जाती है. यह 7 दिन की यात्रा है. कल का पूरा दिन ट्रेन में बीतेगा. जो लोग पहले जा चुके हैं वह बताते हैं कि भजन कीर्तन करते हुए जाते हैं. बहुत खुशनुमा और मजेदार सफर होता है. तीसरे दिन जब द्वारकाधीश पहुंचेंगे तो वहां पर बस से द्वारकाधीश मंदिर दिखाया जाएगा. इसके बाद सोमनाथ मंदिर दिखाया जाएगा.