दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की 87वीं ट्रेन दिल्ली से रवाना, आतिशी बोलीं- श्रवण की भूमिका निभा रहे CM केजरीवाल - मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

CM Pilgrimage Scheme: दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुधावर को बुजुर्गों को लेकर 87वीं ट्रेन दिल्ली से श्री द्वारकाधीश और सोमनाथ के लिए रवाना हुई. इस दौरान आतिशी ने कहा कि दिल्ली वालों के लिए श्रवण की भूमिका अरविंद केजरीवाल निभा रहे हैं.

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की 87वीं ट्रेन दिल्ली से हुई रवाना
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की 87वीं ट्रेन दिल्ली से हुई रवाना

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 6:50 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग से 87वीं ट्रेन दिल्ली से तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुई. ट्रेन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाई. इस बार तीर्थ यात्रियों को द्वारकाधीश और सोमनाथ के दर्शन कराए जाएंगे. इससे पहले 86 ट्रेनें 82 हजार से अधिक लोगों को तीर्थ यात्रा करा चुकी हैं. ट्रेन रवाना करने से पहले केजरीवाल ने तीर्थ यात्रियों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

केजरीवाल ने तीर्थ यात्रियों से कहा कि आपकी खुशी में मेरी खुशी है. हर हफ्ते या 10 दिन में एक ट्रेन दिल्ली से कभी रामेश्वरम तो कभी शिरडी या अन्य तीर्थ स्थल को जाती है. करीब 13 तीर्थ स्थलों पर ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर जाती है. यह 7 दिन की यात्रा है. कल का पूरा दिन ट्रेन में बीतेगा. जो लोग पहले जा चुके हैं वह बताते हैं कि भजन कीर्तन करते हुए जाते हैं. बहुत खुशनुमा और मजेदार सफर होता है. तीसरे दिन जब द्वारकाधीश पहुंचेंगे तो वहां पर बस से द्वारकाधीश मंदिर दिखाया जाएगा. इसके बाद सोमनाथ मंदिर दिखाया जाएगा.

''तीर्थ यात्रा में सबसे अधिक करीब 80 से 90% माताएं तीर्थ यात्रा पर जाती हैं. अच्छा लगता है कि हम अपनी माताओं को तीर्थ यात्रा कर पा रहे हैं. हमने अच्छे इंतजाम किए हैं. यदि कहीं कोई कमी रह जाए तो हमें माफ करना. यदि कहीं कोई कमी रहे तो वापस आकर जरूर बताना, जिससे सुधार किया जा सके''.

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

श्रवण की भूमिका निभा रहे केजरीवाल:मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के कार्यक्रम में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि हर बुजुर्ग भगवान के दर्शन करने के लिए जाना चाहता है लेकिन कई बार विभिन्न समस्याओं के कारण वह नहीं जा पाते हैं. लेकिन जो दिल्ली के बुजुर्ग है. उनके एक बेटे दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है. जो हर बुजुर्ग मां-बाप का तीर्थ जाने की मनोकामना पूरी कर रहे हैं. अब तक 86 ट्रेन में 82 हजार से अधिक लोग तीर्थ यात्रा पर जा चुके हैं. जो कर्तव्य श्रवण कुमार ने निभाया. वही कर्तव्य आज केजरीवाल निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details