नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) को 85 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली है, जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस को नोटिस जारी कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'आज दिल्ली में इंसानियत तार तार हो गई! शकरपुर में सुबह 4 बजे 85 साल की अम्मा के साथ उनकी झुग्गी में घुसकर रेप किया गया. उनसे मिलके घाव देखके रूह कांप गई. 8 महीने की बच्ची हो या 85 साल की अम्मा, सब हैवानियत के शिकार हैं. पुलिस को नोटिस जारी कर गिरफ्तारी की मांग रखी है.'
डीसीडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित बुजुर्ग दिल्ली के शकूरपुर इलाके की झुग्गी बस्ती में रहती है. पति की मौत के बाद वह अपनी झुग्गी में अकेली रहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक सितंबर को सुबह करीब चार बजे एक व्यक्ति जबरन उनकी झुग्गी में घुसा और उनके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही यह भी बताया कि आरोपी ने उनके चेहरे पर मुक्का मारा और होंठ ब्लेड से काट दिए. इतना ही नहीं, आरोपी ने उनका गला घोंटने की भी कोशिश की. बुजुर्ग महिला के प्राइवेट पार्ट्स और चेहरे पर चोटें आईं हैं.