नई दिल्ली:दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं. हर दिन आने वाली संक्रमितों की संख्या अब हजार से कम है और संक्रमण दर भी एक फीसदी से नीचे आ गई है. सक्रिय मरीजों की बात करें, तो नवंबर में एक समय 44 हजार रही सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब घटकर 7 हजार के करीब पहुंच गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर भी अब तक के सबसे निम्नतम स्तर पर आकर एक फीसदी के करीब पहुंच चुका है.
बढ़ रही बेड्स की उपलब्धता
लगातार कम होती सक्रिय मरीजों की संख्या का असर कोरोना के बेड्स की उपलब्धता पर भी दिख रहा है. नवंबर महीने में एक समय करीब 45 फीसदी बेड्स ही कोरोना मरीजों से खाली थे, वहीं आईसीयू बेड्स की उपलब्धता 10 फीसदी से भी नीचे आ गई थी. लेकिन आज दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता 85 फीसदी से ज्यादा है, वहीं 61 फीसदी से ज्यादा आईसीयू बेड्स खाली हैं.
61 फीसदी आईसीयू बेड्स खाली
अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 18874 बेड्स हैं, जिनमें से 2656 पर मरीज हैं. वहीं 16118 बेड्स खाली हैं. यानी 14.14 फीसदी बेड्स पर ही मरीज हैं और 85.85 फीसदी बेड्स खाली हैं. आईसीयू बेड्स की बात करें, तो अभी दिल्ली में कुल 1525 वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड्स हैं, जिनमें से 587 पर पर मरीज हैं और 938 बेड्स खाली हैं. यानी 61.5 फीसदी बेड्स खाली हैं.