नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा केपशु संरक्षण केंद्र से बकरी और गाय चोरी का मामला प्रकाश में आया है. पशुओं के संरक्षण के लिए काम करने वाली एक समाज सेविका ने बीती रात को थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि गांव मकोड़ा स्थित उनके पशु पुनर्वास केंद्र से चोरों ने 81 बकरियां और 3 गाय चोरी कर लिया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कावेरी राणा सोफी मेमोरियल एनिमल रिलीफ ट्रस्ट नामक संस्था चलाती हैं. उन्होंने बीती रात को थाने में बकरी और गाय चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता के अनुसार चोर उनके शेल्टर होम की दीवार फांद कर अंदर आए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
कौन है कावेरी राणा:कावेरी राणा के खिलाफ थाना सेक्टर-126 में भेड़ बकरी पालकर उसे बेचने वाले सलमान रामू और खालिद सहित 3 लोगों ने 18 जुलाई को रंगदारी मांगने और धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था. बताया जाता है कि जो बकरियां थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी हुई है, वह कावेरी राणा द्वारा कुछ समय पूर्व इन्हीं पशु व्यापारियों से पकड़ी गई थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था, तथा पकड़ी गई बकरियों को वह अपने शेल्टर होम में रखने के लिए ले गई थी.