दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NOIDA Crime: पशु संरक्षण केंद्र से 81 बकरी और तीन गाय चोरी, केस दर्ज - सोफी मेमोरियल एनिमल रिलीफ ट्रस्ट

नोएडा के पशु संरक्षण केंद्र से 81 बकरी और 3 गाय चोरी हो गई है. पुलिस मामले में केस दर्ज आगे की जांच कर रही है.

पशु संरक्षण केंद्र से 81 बकरी और तीन गाय चोरी
पशु संरक्षण केंद्र से 81 बकरी और तीन गाय चोरी

By

Published : Jul 27, 2023, 8:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा केपशु संरक्षण केंद्र से बकरी और गाय चोरी का मामला प्रकाश में आया है. पशुओं के संरक्षण के लिए काम करने वाली एक समाज सेविका ने बीती रात को थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि गांव मकोड़ा स्थित उनके पशु पुनर्वास केंद्र से चोरों ने 81 बकरियां और 3 गाय चोरी कर लिया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कावेरी राणा सोफी मेमोरियल एनिमल रिलीफ ट्रस्ट नामक संस्था चलाती हैं. उन्होंने बीती रात को थाने में बकरी और गाय चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता के अनुसार चोर उनके शेल्टर होम की दीवार फांद कर अंदर आए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

कौन है कावेरी राणा:कावेरी राणा के खिलाफ थाना सेक्टर-126 में भेड़ बकरी पालकर उसे बेचने वाले सलमान रामू और खालिद सहित 3 लोगों ने 18 जुलाई को रंगदारी मांगने और धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था. बताया जाता है कि जो बकरियां थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी हुई है, वह कावेरी राणा द्वारा कुछ समय पूर्व इन्हीं पशु व्यापारियों से पकड़ी गई थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था, तथा पकड़ी गई बकरियों को वह अपने शेल्टर होम में रखने के लिए ले गई थी.

बकरियों के साथ क्रूरता के मामले में उस समय गिरफ्तार हुए लोगों ने जमानत पर छूटने के बाद अपनी बकरियों को छोड़ने के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की थी. इसी बीच बकरियां चोरी हो गई है. बकरियां चोरी होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे पहले भी थाना सेक्टर 20 क्षेत्र से पकड़ी गई सैकड़ो बकरियां शेल्टर होम से चोरी हो चुकी है. उस मामले में भी कई मुकदमे पूर्व में दर्ज हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: 10 से 15 हजार में बेचते थे कार, वाहन चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:Agarwood Wood Smuggling: IGI एयरपोर्ट पर 6 करोड़ का सुगंधित लकड़ी बरामद, 2 हवाई यात्री गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details