दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Pollution in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के 8 नए हॉटस्पॉट, जानें क्या है दमघोंटू हवा के कारण

सर्दी की दस्तक के साथ ही दिल्ली की हवा में दम घूंटने लगा है. सरकार की कवायद के बाद भी हवा में बहुत सुधार नहीं है. यही कारण है कि बीते कुछ दिनों में राजधानी में प्रदूषण के 8 नए हॉटस्पॉट बन गए हैं. जानिए, दिल्ली की दमघोंटू हवा के कारण... 8 new hotspots of pollution in Delhi, know what is the reason for suffocating air

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2023, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सर्द मौसम की दस्तक के साथ ही प्रदूषण की चिंता सताने लगी है. सरकार प्रदूषण को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन दो दिन पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स ने सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया. राजधानी में पहले 13 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए थे. इसके बाद 8 नए हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं. इसमें शादीपुर, आईटीओ, मंदिर मार्ग, नेहरू नगर, पटपड़गंज, सोनिया विहार, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और मोती बाग हैं, जहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) औसत से अधिक है.

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) और दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) के बोर्ड मेंबर डॉ. अनिल गुप्ता के मुताबिक, सड़कों से उड़ती धूल, जाम और वाहनों से निकलने वाला धुआं नए हॉटस्पॉट पर प्रदूषण के प्रमुख कारण हैं. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर प्रमुख कारणों पर सही से काम नहीं हो रहा है.

कल से हॉट स्पॉट पर उतरेंगी 25 टीमें: सोमवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि सभी हॉटस्पॉट पर प्रदूषण के अलग-अलग कारण हो सकते हैं. बुधवार यानी 25 अक्टूबर से 25 टीमें उतरेंगी, जो हर हॉटस्पॉट पर प्रदूषण के कारणों का पता लगाएंगी. इसके बाद उन कारणों पर काम किया जाएगा, जिससे प्रदूषण न हो.

यह भी पढ़ेंः मुंबई के AQI के लिए खतरे की घंटी, दिल्ली की हवा भी हुई जहरीली

प्रदूषण के प्रमुख कारण: सीपीसीबी व डीपीसीसी के बोर्ड मेंबर डॉ. अनिल कुमार गुप्ता का कहना है कि नए हॉटस्पॉट पर प्रदूषण बढ़ने का प्रमुख कारण सड़कों का खराब होना है. सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हैं और सड़कों पर धूल जमा है. वाहनों के आवागमन के दौरान सड़कों से धूल उड़ती है. इसके अलावा सड़कों के खराब होने के कारण जाम भी लगता है. जाम में फंसे वाहन धुआं छोड़ते हैं. जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनकी वजह से प्रदूषण होता है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Pollution: आनंद विहार में गाजियाबाद बढ़ा रहा प्रदूषण, इन पांच कारणों से दिल्ली की हवा में जहर

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 28,000 किलोमीटर सड़कों का जाल है. लोधी रोड समेत अन्य इलाके जहां पर सड़कें अच्छी हैं, वहां पर एक्यूआई कम रहता है. गर्मियों में भी हॉटस्पॉट वाले इलाकों में एक्यूआई 150 से 200 या इससे ज्यादा रहता है. सर्दियों में इन इलाकों में प्रदूषण का बढ़ना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कॉस्मेटिक काम कर रही. प्रदूषण से स्थायी समाधान पर काम नहीं हो रहा है.

पहले से निर्धारित हैं ये 13 हॉटस्पॉट: वायु प्रदूषण के आधार पर दिल्ली के अंदर आनंद विहार, वजीदपुर , विवेक विहार, जहांगीरपुरी, अशोक विहार, बवाना, रोहणी, नरेला, द्वारका, मुंडका, पंजाबी बाग, आरके पुरम और ओखला फेज- दो ये 13 हाटस्पॉट पहले से चिह्नित किये गए हैं. यहां पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान के तहत 13 अलग-अलग टीमें बनाई हैं. जो प्रदूषण के स्थानीय कारणों पर अध्ययन कर उन पर काम करती हैं, जिससे प्रदूषण कम हो, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिख रहा है. पहले के 13 हॉटस्पॉट पर प्रदूषण कम नहीं हुआ. इसके अतिरिक्त और हॉटस्पॉट बन गए.

नए हॉट स्पॉट पर मंगलवार को एक्यूआई

हॉटस्पॉट एक्यूआई
शादीपुर 285
आईटीओ 255
मंदिर मार्ग 198
नेहरू नगर 239
पटपड़गंज 221
सोनिया विहार 249
ध्यानचंद स्टेडियम 211
मोती बाग 257

(नोट: एक्यूआई 50 तक अच्छा और 100 तक संतोषजनक मन जाता है.)

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में पॉल्यूशन से निबटने का विंटर एक्शन प्लान तैयार, खुले में कूड़ा जलाने को लेकर 383 निगरानी टीम गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details