दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धूल भरी आंधी के चलते आठ फ्लाइट्स की गई डायवर्ट, लोगों को हुई परेशानी

तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने से फ्लाइट्स को लैंड कराने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से आठ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया.

फ्लाइट्स को डायवर्ट किया

By

Published : Oct 18, 2019, 11:30 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली है. शाम के वक्त अचानक तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने से लोगों को आवाजाही में मुश्किल हुई. वहीं दूसरी ओर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों पर भी खासा असर पड़ा है.

आठ फ्लाइट्स की गई डायवर्ट

जानकारी के अनुसार, शाम को अचानक तेज धूल भरी आंधी के चलते एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स को लैंड कराने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से आठ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया.

मौसम में बदलाव से परेशानी

डायल का कहना है कि इस बाबत आठ फ्लाइट्स लखनऊ और जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गई. अधिकारियों का कहना है कि मौसम में परिवर्तन होने के चलते ये परेशानी आई है.

फिलहाल डायल के अधिकारियों का कहना है कि अभी मौसम में खासा परिवर्तन नहीं हुआ है. ऐसे में और फ्लाइट्स को भी डायवर्ट किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details