लॉकडाउन: दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर 782 लोगों ने मांगी मदद - दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन नंबर लॉकडाउन
दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की समस्याओं का सामाधान करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 23469526 जारी किया. इसके जरिये अब तक पुलिस को 27 हजार 789 कॉल प्राप्त हो चुकी हैं.
नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ने सभी समस्याओं को हल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर23469526जारी किया गया था. जिस पर अभी तक 27 हजार 789 कॉल दिल्ली पुलिस को प्राप्त हो चुके हैं. अगर बात पिछले 24 घंटे की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इस हेल्पलाइन नंबर पर कुल 782 कॉल प्राप्त हुए हैं.
विभिन्न विभागों को भेजी जा रही शिकायतें
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर आई 46 कॉल दिल्ली के बाहर से संबंधित थी, जिन्हें संबंधित राज्यों के हेल्पलाइन नंबरों पर भेजा गया है. 8 कॉल नो फूड नो मनी से संबंधित थे, जिन्हें उनके पते पर सीधे राहत के लिए विभिन्न एनजीओ को भेज दिया गया है. 4 कॉल चिकित्सा मुद्दों पर आधारित थी, जिन्हें उचित सलाह के माध्यम से हल किया गया. 626 कॉल मूवमेंट पास से संबंधित थी, जिनमें कॉल करने वालों को ऑनलाइन अप्लाई करने की सलाह दी गई.
लोगों को खाना खिला रही दिल्ली
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के सभी 15 जिलों में 400 से ज्यादा एनजीओ की सहायता से फूड डिलीवरी नेटवर्क स्थापित किया गया है. इसके माध्यम से आज दिल्ली के 250 जगहों पर 3 लाख 16 हजार 426 लोगों को खाना खिलाया गया और दिल्ली के विभिन्न इलाके में 4 हजार 69 लोगों के बीच सूखा राशन किट का वितरण भी किया गया.