नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत मंगलवार को रामेश्वरम और मुदरई के लिए तीर्थ यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना हुई. इस योजना को लेकर प्रयागराज स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें रामेश्वरम के लिए जा रहे सभी तीर्थ यात्री मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ईमानदार सरकार है और जो पैसा बचता है उससे दिल्ली सरकार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाती है. इस दौरान मंत्री आतिशी, विधायक सोमनाथ भारती के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में देश के इतिहास में किसी सरकार ने ऐसी योजना नहीं बनाई, जिसमें बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाए. पहली बार ऐसी योजना दिल्ली में शुरू की गई. दिल्ली सरकार ने ईमानदार और सच्ची नियत से काम किया है और हम दिल्लीवासियों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं. योजना के तहत 76वीं ट्रेन रामेश्वरम और मदुरई जा रहे हैं, जिसमें 780 बुजुर्ग तीर्थ यात्री यात्रा कर रहे हैं. अभी तक 74 हजार बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर जा चुके हैं.