दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आईजीआई एयरपोर्ट पर 74 लाख का सोना जब्त, यात्री गिरफ्तार - आईजीआई एयरपोर्ट पर सोना जब्त

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम के अधिकारियों ने सोने की स्मलिंग के मामले में एक यात्री को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से 1 किलो 517 ग्राम सोना भी जब्त किया गया है.

74 lakh gold seized at IGI Airport
आईजीआई एयरपोर्ट पर 74 लाख का सोना जब्त

By

Published : Dec 16, 2020, 9:55 PM IST

नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम के अधिकारियों ने सोने की स्मगलिंग करने के मामले में दुबई से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है. इस यात्री के पास से कस्टम अधिकारियों ने 1 किलो 517 ग्राम सोना भी जब्त किया है.

आईजीआई एयरपोर्ट पर 74 लाख का सोना जब्त

लैगेज ट्रॉली में छिपा कर ले जा रहा था सोना
दिल्ली कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर ज्योतिरादित्य के अनुसार, यात्री की गतिविधियों को देखने के बाद कस्टम अधिकारियों को इस पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने इसे रोक कर इससे पूछताछ की. पूछताछ करने पर यात्री घबरा गया और उसने कस्टम अधिकारियों को बताया कि वह लैगेज ट्रॉली में सिल्वर कोटेड गोल्ड प्लेट छिपा कर ले जा रहा है. इतना ही नहीं अधिकारियों की नजरों से बचने के लिए उसने उस प्लेट पर स्टीकर भी चिपकाया है जो आमतौर पर सभी लैगेज ट्रॉली पर लगाए गए होते हैं.

ये भी पढ़ें:किसानों के साथ आए सेना के रिटायर्ड अधिकारी, मोदी सरकार पर लगाया आरोप



साढ़े 74 लाख से ज्यादा का है सोना
कस्टम अधिकारियों ने तुरंत ट्रॉली से वह सिल्वर कोटेड गोल्ड प्लेट बरामद कर ली, जिसका वजन 1 किलो 517 ग्राम था और उसकी कीमत 74 लाख 78 हजार रूपए है.कस्टम अधिकारियों ने तुरंत यात्री को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया. वहीं बरामद हुए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details