दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसानों के साथ सरकार की बैठक खत्म, नहीं निकला समाधान! आंदोलन रहेगा जारी - Singhu border farmer protest latest update

6th day of farmer protest live update delhi sighu up border
किसान आंदोलन लाइव अपडेट

By

Published : Dec 1, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 7:42 PM IST

19:39 December 01

तीन दिसंबर को फिर से बातचीत

बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक अच्छी रही और हमने फैसला किया है कि तीन दिसंबर को फिर से बातचीत करेंगे. हम चाहते थे कि एक कमेटी बनाई जाए लेकिन किसान नेता चाहते थे कि बातचीत सभी के साथ हो, हमें इससे कोई समस्या नहीं है.

हम किसानों से अपील करते हैं कि वे विरोध प्रदर्शनों को स्थगित करें और वार्ता के लिए आएं. हालांकि, यह निर्णय किसानों की यूनियनों और किसानों पर निर्भर करता है.

18:50 December 01

बैठक खत्म

सरकार और किसान नेताओं के बीच चल रही बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद किसान नेता ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में हो रहा किसान आंदोलन और बातचीत दोनों जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि गुरुवार (तीन दिसंबर) को फिर से सरकार के साथ बातचीत की जाएगी. इससे पहले किसान नेताओं के साथ बातचीत में सरकार की तरफ से कहा गया कि किसान अपने संगठनों से 4-5 लोगों के नाम दें, जिसके बाद हम एक समिति का गठन करेंगे. इसमें सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कृषि विशेषज्ञ भी नए कृषि कानूनों पर भी चर्चा करेंगे.

17:50 December 01

विधायक संजीव झा

आप विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा सरकार अपना हक मांग रहे किसानों पर लांछन लगाकर उनके आंदोलन को बदनाम कर रही है.

17:47 December 01

मंत्री कैलाश गहलोत पहुंचे सिंघु बोर्डर

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि किसानों की यही मांग है कि उनकी फसल को कोई न्यूनतम गारंटी मिले, जिसपर वे अपनी फसल बेच सकें. मेरा सिंघू बॉर्डर और बुराड़ी में जाने का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को जो बुनियादी चीज चाहिए, वह उन्हें मिल रही है या नहीं. 

17:46 December 01

एमएसपी और एपीएमसी पर चर्चा

विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच बैठक जारी है. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) एक्ट के बारे में किसान नेताओं को विस्तार से जानकारी दे रही है. 

17:43 December 01

असंवैधानिक हैं कृषि कानून- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सरकार को यह जानकारी देनी चाहिए कि जनता की ओर से पीएम केयर्स फंड में जमा किए गए पैसों का क्या उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कृषि कानूनों को असंवैधानिक करार दिया.

17:42 December 01

गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

राजधानी दिल्ली में किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्रियों की बैठक चल रही है. इस को ध्यान में रखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बॉर्डर पर त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग की गई है. ताकि किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका जा सके. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और दिल्ली पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ लगातार ग्राउंड जीरो पर मौजूद है. उनके द्वारा लगातार पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया जा रहा है. साथ ही साथ पुलिस अधिकारी लगातार किसान नेताओं के संपर्क में भी हैं ताकि किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका जा सके. बैरिकेडिंग के पहले लेयर में सीआईएसएफ जवानों को तैनात किया गया है जबकि दूसरे और तीसरे बैरिकेडिंग पर दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात हैं. साथ ही सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे गए हैं ताकि किसानों के काफिले को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सके.

17:30 December 01

चिल्ला बोर्डर पर जुटे किसान

चिल्ला बोर्डर पर जुटे किसान

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं. मीटिंग में निर्णय अगर उनके पास में नहीं आए तो सभी के साथ दिल्ली कूच करेंगे और अगर दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरीके से जाम करेंगे और यहीं पर प्रदर्शन करेंगे.
 

16:26 December 01

पुलिस ने बिलकिस दादी को हिरासत में लिया

CAA के खिलाफ शाहीनबाग में हुए प्रदर्शन का चेहरा रहींं बिलकिस दादी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बिलकिस दादी सिंघु बॉर्डर पर किसानों का समर्थन करने पहुंची थी. बिलकिस दादी ने कहा कि हम किसानों की बेटियां हैं, हम आज किसानों के पास जाकर उनके विरोध का समर्थन करेंगे। हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए.'

15:47 December 01

बातचीत शुरू

किसान नेताओं की सरकार के साथ बातचीत शुरू हो चुकी है. सरकार से बातचीत करने के लिए किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे 36 नेता पहुंचे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया है. बैठक में उनके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोम प्रकाश भी मौजूद रहेंगे. बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार समाधान करने के लिए चर्चा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

15:43 December 01

कृषि मंत्री के साथ एक और बैठक

एक और मीटिंग

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी दी है कि शाम 7:00 बजे विज्ञान भवन में कृषि मंत्री के साथ एक और बैठक होगी. जिसमें भारतीय किसान यूनियन उत्तराखंड यूपी दिल्ली और हरियाणा के किसानों का एक डेलिगेशन कृषि मंत्री से मुलाकात करने पहुंचेगा.

15:36 December 01

खाना खिलाती स्वयंसेवी संस्थाएं

खाना खिलाती स्वयंसेवी संस्थाएं

किसानों के दिल्ली यूपी बॉर्डर यूपी गेट पर आंदोलन शुरू होने के बाद से ही कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार लंगर चलाया जा रहा है. एनसीआर के विभिन्न इलाकों से स्वयं सेवी संस्थाएं यूपी गेट पहुंचकर किसानों के बीच खाने का वितरण कर रही हैं.


सरदार दिलबाग सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के सूर्य नगर की टैक्सी यूनियन द्वारा आज आंदोलन कर रहे किसानों के लिए सुबह के नाश्ते और दोपहर के खाने की व्यवस्था की गई है. करीब 1000 किसानों को खाना वितरित कर रहे हैं. आज सवेरे भी यूनियन द्वारा किसानों को चाय और नाश्ता वितरित किया गया था. जब तक आंदोलन चलता है तब तक उनका प्रयास रहेगा कि किसानों को दोनों वक्त खाना मुहैया कराई जाए.

15:27 December 01

किसानों के समर्थन में उतरी AAP की छात्र इकाई, पुलिस ने किया डिटेन

किसानों के समर्थन में उतरी AAP की छात्र इकाई

बुराड़ी के निरंकारी मैदान से लेकर दिल्ली से जुड़ी कई सीमाओं पर किसान आंदोलनरत हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी इन किसानों के समर्थन में खड़ी है. अब आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS भी किसानों के समर्थन में मैदान में उतर गई है. आज CYSS की तरफ से किसानों के समर्थन में ह्यूमन चेन बनाने का कार्यक्रम था. 

दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज CYSS से जुड़े छात्र जैसे ही ह्यूमन चेन के लिए इकट्ठे होने शुरू हुए, पुलिस ने सबको अलग अलग अलग करना शुरू कर दिया. पुलिस का कहना था कि यहां कोरोना को देखते हुए धारा 144 लागू है, इसलिए लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. इसी बीच तिलकनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह यहां पहुंचे. 

ईटीवी भारत से बातचीत में जरनैल सिंह ने कहा कि हम किसानों के समर्थन ने यहां आए हुए हैं और जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता, उनके समर्थन में डटे रहेंगे. जरनैल सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली यूथ विंग के प्रभारी रोहित लाकड़ा ने कहा कि हम लगातार किसानों के साथ खड़े हैं.
यहां भीड़ बढ़ता देख, दिल्ली पुलिस ने सभी को डिटेन कर लिया. जरनैल सिंह और रोहित लाकड़ा सहित CYSS से जुड़े सभी लोगों को पुलिस बस में भरकर बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड तक ले गई और वहां इन्हें छोड़ दिया गया. बस में डिटेन करके ले जाए जाते हुए जरनैल सिंह ने कहा कि किसानों पर जिस तरह का अत्याचार किया जा रहा है, अब उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

15:16 December 01

थोड़ी देर में शुरू होगी वार्ता

सरकार के बात करने के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंच गए हैं. 

15:08 December 01

ट्रक चालक परेशान

ट्रक चालक परेशान

सिंघु बोर्डर के बंद होने से बार्डर की दोनों तरफ ट्रकों की लंबी कतारें लगी हुई है. बोर्डर बंद होने के कारण चालकों को परेशान होना पड़ रहा है.

14:21 December 01

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर भी पहुंचे

चंद्रशेखर पहुंचे UP गेट

गाजीपुर बॉर्डर पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन देने आज भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर भी पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि किसान देश की रीढ़ है. देश के तमाम लोगों को इस वक्त किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए. देश के प्रधानसेवक किसानों को मरने के लिए छोड़कर वाराणसी में घूम रहे हैं जो कि बड़ा दुखदाई है. सरकार किसानों की जमीन छीनकर पूंजीपतियों को देना चाहती है. किसान सरकार के खेल को समझ चुके हैं. इसलिए कृषि बिलों का विरोध कर रहे हैं.

14:21 December 01

किसानों के समर्थन में बंगला साहिब में अरदास, सिरसा बोले- सरकार के साथ बातचीत में समाधान निकले

मजिंदर सिंह सिरसा

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर पिछले 5 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी प्रदर्शन और किसानों की मांगों के समर्थन में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली के तमाम गुरुद्वारों में मंगलवार सुबह एक विशेष अरदास समागम रखा. गुरुद्वारा बंगला साहिब में आयोजित की गई इसी अरदास में शामिल हुए कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व में भाजपा के सहयोगी रहे अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मौजूदा समय में सरकार किसानों के आंदोलन को देश विरोधी रंग देने की कोशिश कर रही है.

14:20 December 01

किसानों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की

बैरिकेड पर चढ़ाए ट्रैक्टर

गाजीपुर बॉर्डर पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का प्रदर्शन अब हिंसक होता जा रहा है. मंगलवार की सुबह किसानों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की.


 

14:19 December 01

नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर बढ़ाई गई सिक्योरिटी

नोएडा

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने दिल्ली कूच की बात के बीच एक बार फिर नोएडा सेक्टर 14 A बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों ने दिल्ली कूच की बात कही है. एटा, इटावा फिरोजाबाद से हजारों की संख्या में किसानों ने दिल्ली कूच के बीच सिक्योरिटी चाक चौबंद कर दी गई और कई लेयर की बैरिकेटिंग भी की गई है. किसानों ने स्पष्ट किया कि वह 1 महीने का राशन लेकर दिल्ली कूच करेंगे.

14:14 December 01

रणदीप सिंह सुरजेवाला

रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसानों के साथ सरकार की बातचीत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देर आए, दूरस्त आए. आख़िर अहंकारी मोदी सरकार ने सात दिन बाद किसानों को बातचीत के लिए बुलाया. अब मोदी सरकार ये ज़रूरी कदम भी उठाएं

  1. तीनों काले क़ानून सस्पेंड करें
  2. पराली पर जुर्माने का क़ानून सस्पेंड करें
  3. सब मुक़दमे वापस लें. पूर्वाग्रह छोड़ खुले दिमाग़ से बात करें.

14:02 December 01

'किसान एकता जिंदाबाद' के नारे

अम्बाला में किसानों ने 'किसान एकता जिंदाबाद' के नारे लगाए और कल पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा के बाहर हरियाणा के मंत्री अनिल विज को काले झंडे दिखाए.

14:00 December 01

सिंघु बॉर्डर पर 300 ट्रैक्टरों का जत्था पहुंचा

किसान नेता

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर छठे दिन भी किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है. पंजाब से किसान लगातार सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर इस वक्त 25 से 30 हजार किसान मौजूद हैं. थोड़ी देर पहले ही 300 ट्रैक्टरों का एक जत्था सिंघु बॉर्डर पहुंचा है. हर रोज़ सिंघु बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है.

13:59 December 01

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सरकार से वापस लिया समर्थन

विधायक का पत्र

चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद अब उन्होंने सरकार से समर्थन भी वापस ले लिया है. सोमबीर सांगवान ने कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. बता दें कि निर्दलीय विधायक सोमबीर, सांगवान खाप के प्रधान भी हैं. उन्होंने एक दिसंबर को खाप के हजारों लोगों के साथ दिल्ली कूच करने का ऐलान भी किया है.  

किसान आंदोलन में हरियाणा सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने सोमवार को पशुधन विकास बोर्ड चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया था. मंगलवार को उन्होंने सरकार से अपना समर्थन भी वापस ले लिया. हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर समर्थन वापसी की घोषणा की है.

13:58 December 01

भाजपा की बैठक समाप्त

कृषि मंत्री

कृषि कानूनों के लेकर किसान आंदोलनरत हैं. इन सब विषयों को लेकर आज भाजपा की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक बैठक हुई. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे. अब तीन बजे होने वाली बैठक में केंद्र सरकार किसानों के साथ वार्ता करेगी. किसानों के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. ऐसी जानकारी सुनने को मिल रही है कि गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

13:57 December 01

अन्नादाता सड़कों पर धरना दे रहे हैं, 'झूठ' टीवी पर भाषण: राहुल गांधी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री को अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचना चाहिए और किसानों को उनका अधिकार देना चाहिए. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और 'झूठ' टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज है. ये कर्ज उन्हें न्याय और हक देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर. जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए.'

13:56 December 01

क्या किसान पाक से आए हैं : अन्ना हजारे

अन्ना हजारे

कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने सरकार पर निशाना साधा है. अन्ना हजारे ने कहा कि दिल्ली के लिए कूच किए पंजाब-हरियाणा के किसानों से केंद्र सरकार बातचीत तक नहीं कर रही है, यह किसान क्या पाकिस्तान से आए हैं? 

रिष्ठ समाजसेवक अन्ना हजारे ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. अन्ना हजारे ने कहा कि किसानों की मांगों पर केंद्र सरकार के मंत्री सीधे बात नहीं कर रहे हैं, इसीलिए आंदोलन दिनों दिन तेज होता जा रहा है, इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है.

13:48 December 01

सरकार करेगी वार्ता

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का आज छठा दिन है. किसान संगठनों को मनाने की कवायद तेज हो गई है. केंद्र सरकार ने तीन दिसंबर की जगह आज दोपहर बाद तीन बजे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.

बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं को कोविड-19 महामारी एवं सर्दी का हवाला देते हुए तीन दिसंबर की जगह मंगलवार को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.

बैठक एक दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में दोपहर बाद तीन बजे बुलाई गई है.  

गौरतलब है कि हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले पांच दिनों से धरने पर हैं. केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ उनका यह धरना सोमवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया.

इन कानूनों के बारे में किसानों को आशंका है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा.

Last Updated : Dec 1, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details