दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 summit: मेहमानों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड के 69 कुत्ते - deployed for security in G20 summit

जी20 सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के साथ आईटीबीपी कैंप द्वारा प्रशिक्षित 69 अलग-अलग नस्लों वाले स्क्वायड डॉग्स प्रगति मैदान और मेहमानों के होटलों के आसपास रहेंगे. इन डॉग्स को सुरक्षा के लिए तैनात करने से पहले इनकी मॉक ड्रिल की गई. ये डॉग्स विस्फोटक और मादक पदार्थ पहचानने में माहिर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 3:58 PM IST

नई दिल्ली:जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली पुलिस ने हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के इंतजाम किए है. यातायात से लेकर विदेशी मेहमानों के ठहरने और आयोजन स्थल की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं. मेहमानों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के कर्मियों के अलावा विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग्स भी इस सम्मेलन के लिए लगाए गए हैं. इनको इस तरह से प्रशिक्षित किया गया है कि ये पलक झपकते ही किसी भी तरह का विस्फोट या मादक पदार्थ की पहचान करके पुलिस को अलर्ट कर सकते हैं.

डॉग स्क्वाड की मॉक ड्रिल: आयोजन में शामिल होने वाले अतिथियों को सुरक्षा को लेकर पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मॉक ड्रिल भी की है. स्निफर डॉग्स ने अलग अलग तरह के विस्फोटक और ड्रग्स की पहचान की. पुलिस की डॉग स्क्वायड में कुल 69 डॉग्स शामिल हैं. ये डॉग्स जी20 आयोजन स्थल यानी प्रगति मैदान के साथ ही उन होटलों के आसपास भी तैनात रहेंगे, जहां पर विभिन्न देशों के राष्ट्रध्यक्ष रुकेंगे. इनमें 34 स्निफर डॉग्स भी शामिल हैं, जिन्हें खासकर जी - 20 समिट को ध्यान में रखकर चंडीगढ़ के आईटीबीपी कैंप में छह माह का प्रशिक्षण दिया गया है. इनके अलावा 13 प्रशिक्षित डॉग्स भारतीय सेना से मिले हैं.

ये भी पढ़ें:G20 summit: दिल्ली में 15 दिनों के लिए धारा 144 लागू, 12 सितंबर तक चप्पे-चप्पे पर नजर

विस्फोटकों की पहचान में माहिर: दिल्ली की सुरक्षा में अलग-अलग जगहों पर तैनात ये कुत्ते अलग-अलग नस्ल के हैं. ये अल्सेशियन, बेल्जियन मालीनोइस, गोल्डन रिट्रीवर्स और लैब्राडोर नस्ल के डॉग्स हैं. इनमें से कुछ डॉग्स को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है. ये डॉग विस्फोटकों और मादक पदार्थों की पहचान करने में एक्सपर्ट हैं. इन्हें संदिग्ध सामग्रियों एवं व्यक्तियों को ट्रैक करने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया है. 8, 9 और 10 सितंबर को यह डॉग्स कार्यक्रम स्थल और विदेशी मेहमानों के होटल के आसपास तैनात रहेंगे. इनके साथ उनके कोऑर्डिनेटर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:G-20 Summit: द‍िल्‍ली में 3 द‍िन बंद रहेंगे 15 मेट्रो स्टेशन!, DMRC ने कही यह बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details