नई दिल्ली:16 अप्रैल 1853 को बोरीबंदर और ठाणे के बीच भारत में चली पहली रेलगाड़ी की स्मृति में, भारतीय रेलवे प्रतिवर्ष रेल सप्ताह का आयोजन करती रही है. उसी क्रम में इस वर्ष उत्तर रेलवे ने 67वें रेल सप्ताह समारोह का शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजन किया गया था. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने इस पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक नवीन गुलाटी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रमिला भार्गव, विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, उत्तर रेलवे के कर्मचारी, यूनियनों, एसोसिएशनों और फेडरेशनों के सदस्यगण, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संग्ठन की अध्यक्ष व उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं उपस्थित थीं.
समारोह की शुरुआत उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने उत्कृष्ट सेवा करने वाले 250 रेलकर्मियों (अधिकारियों एवं कर्मचारियों) को पुरस्कृत करने के साथ हुई. कार्य-निष्पादन मानकों के आधार पर महाप्रबंधक द्वारा 54 रनिंग शील्डें प्रदान की गईं. 'महाप्रबंधक उत्कृष्टता शील्ड' लखनऊ मंडल को तथा सभी क्षेत्रों में 'सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन' के लिए दिल्ली मंडल को शील्ड प्रदान की गई. बेस्ट इम्प्रूवमेंट शील्ड फिरोजपुर मंडल को दी गई. सर्वाधिक मितव्ययिता के लिए मुरादाबाद और फिरोजपुर मंडलों को संयुक्त रूप से शील्ड दी गई.