नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब यह आंकड़ा 3108 हो चुका है. इसमें 190 वे मामले भी शामिल हैं, जो बीते दिन सामने आए. सोमवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते दिन दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. वहीं रविवार को किसी की मौत नहीं हुई थी और कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दिल्ली में 54 पर ही रुका हुआ है.
67 फीसदी मरीजों की उम्र 50 से कम
इस बीच एक खास बात ये है कि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों में से अधिकतर 50 साल से कम उम्र के हैं. कुल 3108 संक्रमितों में 2071 ऐसे लोग हैं, जो कुल संख्या का करीब 67 फीसदी हैं. 50 से 59 साल के आयुवर्ग की बात करें, तो ऐसे संक्रमितों की संख्या 488 है, जो 16 फीसदी हैं. इसके अलावा, 60 साल या उससे अधिक उम्र के 18 फीसदी मरीज हैं, जो संख्या के मामले में 549 हैं. मरीजों से इतर, कोरोना के कारण होने वाली मौतों में आयु वर्ग की बात करें तो कोरोना सबसे ज्यादा बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है.
दिल्ली में अब तक हुई 54 मौतों में 54 फीसदी लोग 60 साल या उससे अधिक उम्र के थे, जो संख्या के मामले में 29 हैं. वहीं मृतकों में 50 से 59 साल के 15 और 50 वर्ष से कम के 10 लोग शामिल हैं, जो प्रतिशत के मामले में क्रमशः 28 और 19 फीसदी हैं.