दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली: नए कप्तान के समक्ष नई चुनौतियां, 10 दिन में 66 मामले - पूर्वी दिल्ली डीसीपी दीपक यादव

पूर्वी दिल्ली में चोरी और झपटमारी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सभी थानों के एसएचओ और बीट कॉन्स्टेबल को ब्रीफ किया जा रहा है. पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है. चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है.

east delhi crime
पूर्वी दिल्ली क्राइम

By

Published : Jan 11, 2021, 5:42 PM IST

नई दिल्लीः कुछ दिनों पूर्व ईस्ट दिल्ली की कमान 2011 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी दीपक यादव को सौंपी गई थी. 28 दिसंबर से उनके पद संभालते ही लगातार अपराधियों द्वारा उन्हें चुनौती दी जा रही है. 28 दिसंबर से 8 जनवरी तक पूर्वी दिल्ली में चोरी और छपटमारी के 66 मामले दर्ज हुए हैं.

पूर्वी दिल्ली के नए कप्तान के समक्ष नई चुनौतियां

कल्याणपुरी में दर्ज हुए सबसे ज्यादा मामले

दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों की मानें, तो पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में चोरी और झपटमारी के सबसे ज्यादा 26 मामले पिछले 10 दिनों के अंदर दर्ज किए गए हैं. वहीं प्रीत विहार थाना क्षेत्र में 12 मामले चोरी और झपटमारी के दर्ज हुए हैं. राहत की बात यह है कि पूर्वी दिल्ली के पांच थाने लक्ष्मी नगर, शकरपुर, मंडावली, पांडव नगर और मयूर विहार में बीते 10 दिनों के दौरान चोरी और झपटमारी के मात्र 4 मामले दर्ज हुए हैं.

अपराध पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता

इस पूरे मामले पर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव का कहना है कि अपराध पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसे लेकर लगातार एसएचओ और बीट कॉन्स्टेबल को ब्रीफ किया जा रहा है. कल्याणपुरी और मधु विहार थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है. साथ ही चौक-चौराहों पर भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है ताकि चोरी और झपटमारी के मामलों पर लगाम लगाई जा सके.

पूर्व दिल्ली नक्शा

किसान आंदोलन बना मुसीबत

दबी जुबान में कुछ पुलिस अधिकारी यह भी बताते हैं कि किसान आंदोलन पूर्वी दिल्ली की पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और वहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गाजीपुर और मयूर विहार थाने के कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिन्हें रोटेशन के आधार पर वहां तैनात किया जा रहा है. जिससे अपराध नियंत्रण में दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि थानों में पहले से ही पुलिसकर्मियों की कमी है और ऊपर से किसान आंदोलन में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ेंः-नजफगढ़ःपुलिस ने दो स्नैचर्स को बाइक के साथ किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details