नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए 62 हजार से ज्यादा छात्रों ने फीस जमा कर दाखिला पक्का कर लिया. डीयू प्रशासन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. पहली लिस्ट के आधार पर 62008 छात्रों ने फीस जमा कर दाखिला पक्का कर लिया है. पहली मेरिट लिस्ट से दाखिला लेने वालों में 53 फीसदी लड़कियां और 47 फीसदी लड़के शामिल हैं.
इन कॉलेज में सबसे अधिक हुए दाखिलेःडीयू ने बताया कि दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज,गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज में सबसे ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है. इसके अलावा 5 यूजी प्रोग्राम में सबसे ज्यादा दाखिला लिया गया है. इन प्रोग्राम में बी कॉम (ऑनर्स), बीकॉम, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस, बीए ऑनर्स अंग्रेजी और बीए ऑनर्स इफोनॉमिक्स शामिल है. 12733 छात्रों ने दाखिला फ्रीज किया है.40701 छात्रों ने दाखिला के लिए अपग्रेड ऑप्शन चुना है
लगभग सभी सीटें भरीःडीयू के पहले सीट एलोकेशन राउंड में 76,540 छात्रों ने सीट स्वीकृत की थी. पहले एलोकेशन राउंड में सीटें भरने के बाद सोमवार को खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. ज्यादातर कॉलेजों में डीयू के सबसे प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में शुमार बीकॉम ऑनर्स में सामान्य वर्ग की सीटें भर चुकी हैं. बाकि अन्य जिन कॉलेजों में भी काफी कम सीटें हैं. बीए ऑनर्स, इतिहास और पॉलिटिक्ल साइंस की भी लगभग सामान्य स्थिति है. अन्य पाठ्यक्रमों में भी सामान्य वर्ग के लिए अब गिने चुने कॉलेजों में ही अवसर बचे हैं.