दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ 60 साल का बुजुर्ग, सब इंस्पेक्टर को भी बनाया निशाना

Sextortion Case In Delhi: दिल्ली में सेक्सटॉर्शन (sextortion) के दो नए मामले सामने आए हैं. जहां गिरोह ने एक बुजुर्ग और दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को अपना शिकार बनाया है. आरोपियों ने 60 साल के बुजुर्ग को वीडियो कॉल के अश्लील स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर 32 लाख रुपये ठग लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सेक्सटॉर्शन (आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शातिर अपराधी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पीड़ित लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं. वीडियो दोस्तों और रिश्तेदारों को न भेजने की एवज में पैसों की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली से ऐसे ही दो नए मामले सामने आए हैं. जहां शातिरों ने ब्लैकमेल कर डाबरी थाना इलाके के रहने वाले एक बुजुर्ग से 32 लाख रुपये ठग लिए. वहीं बाबा हरिदास नगर इलाके में रहने वाले दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ 90 हजार की ठगी कर ली.

अश्लील स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी: बुजुर्ग का कहना है कि एक दिन अचानक उन्हे वीडियो कॉल आया. कॉल उठाने पर लड़की अश्लील हरकत करने लगी जब तक वह कुछ समझ पाता फोन कट गया. इसके ठीक कुछ देर बाद उसे एक अनजान नंबर से फोन आता है. फोन करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि उसके खिलाफ लड़की ने शिकायत की है. लड़की ने पैसे की मांग की है पैसे की मांग पूरी कर दो नहीं तो वह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो जाएगा.फोन करने वाले आरोपी ने बुजुर्ग को एक नंबर देकर 32 लाख जमा करने को कहा. लोकलाज के कारण बुजुर्ग ने धीरे-धीरे कर 32 लाख रुपये बताए गए अकांउट में जमा करवा दिया. इस मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

दोस्त के नाम पर 90 हजार की ठगी:वहीं, ठगी का दूसरा मामला बाबा हरिदास नगर इलाके का है. दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ 90 हजार की ठगी की गई. सब इंस्पेक्टर ने इस मामले में बाबा हरिदास नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित इंस्पेक्टर का कहना है कि उसको एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि उनका एक जानकर बहुत बीमार है और अस्पताल में भर्ती है, उन्हें 90 हजार की जरूरत है. पुलिस वाले ने बिना कंफर्म किये 90 हजार उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. बाद में जब राठगी का पता चला तो उसने बाबा हरिदास नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details