दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फ्लाइट में 6 महीने की बच्ची की मौत, इलाज के लिए पटना से आ रही थी दिल्ली - पटना

6 महीने की बच्ची की Spicejet की फ्लाइट में मौत हो गई. उसे पटना से दिल्ली एम्स में दिल की बीमारी का इलाज कराने लाया जा रहा था.

फ्लाइट में 6 महीने की बच्ची की मौत, इलाज के लिए पटना से आ रही थी दिल्ली

By

Published : Jul 25, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 1:13 PM IST

नई दिल्ली:आज सुबह Spicejet की फ्लाइट में 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपने माता-पिता के साथ पटना से दिल्ली आ रही थी. पुलिस के मुताबिक मृतक बच्ची रचिता, दिल की बीमारी से ग्रस्त थी.

उसके दिल में छोटा सा छेद था, जिसका एम्स में इलाज चल रहा था.

आईजीआई एयरपोर्ट पर पुलिस को अस्पताल से जानकारी मिली थी, जिसमें बच्ची की मौत की बात कही गई थी. डीसीपी एयरपोर्ट संजय भाटिया ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने मौत के बाद कोई आरोप नहीं लगाया है.

स्पाइसजेट की फ्लाइट में थे सवार

पुलिस के मुताबिक लॉजेनिटल हार्ट डिजीज होने की वजह से बच्ची को अक्सर दिल्ली लाया जाता था. ये परिवार स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 8481 से दिल्ली आ रहा था. इस दौरान बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और किसी को कुछ समझ आता, इससे पहले ही उसने रिस्पॉन्स देना बंद कर दिया.

बेगूसराय का रहने वाला है परिवार

दिल्ली एयरपोर्ट पर लैडिंग के बाद बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल से पुलिस को जानकारी भेजी गई. पुलिस के मुताबिक ये परिवार बेगूसराय का रहने वाला है.

'फ्लाइट क्रू को नहीं थी जानकारी'

पुलिस ने बच्ची के पिता राजेंद्र रंजन और मां डिंपल से बातचीत की, लेकिन उन्होंने मौत पर कोई आरोप नहीं लगाया है. बच्ची की बीमारी के बारे में फ्लाइट क्रू को कोई जानकारी नहीं थी. जीबी पंत के डॉक्टर मोहित ने बताया कि फ्लाइट के अंदर प्रेशर ज्यादा होता है, जिसके कारण दिल की बीमारी से पीड़ित 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई.

Last Updated : Jul 25, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details