नई दिल्ली:आज शाम को भूकंप ने दिल्ली में दस्तक दी है. शाम 5 बजकर 9 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई है. शुरुआती जानकारी में भूकंप से किसी भी तरह के जान माल की हानि होने की खबर नहीं है.
भूकंप के झटकों से कांपी दिल्ली, अफगानिस्तान का हिंदु कुश रहा केंद्र - हिंदू कुश अफगानिस्तान
दिल्ली एनसीआर में शाम 5:09 पर भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश था. इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई है. भूकंप से किसी भी तरह के जान माल की हानि होने की खबर नहीं है.
दिल्ली में भूकंप
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 190 किलोमीटर भीतर था. शायद यही कारण है कि हजारों किलोमीटर दूर दिल्ली तक इसका असर तो आया, लेकिन प्रभाव इतना नहीं पड़ा. आशंका जताई जा रही है कि अफगानिस्तान और इससे सटे इलाकों में इसका असर पड़ा होगा.
Last Updated : Dec 20, 2019, 9:08 PM IST