नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 6 लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला 24 घंटे मे सामने आया है, जिसमें अलग-अलग तरीके से धोखाधड़ी करने वालों ने पीड़ितों से पैसे लिए हैं. इसमें पूर्व ब्रिगेडियर सहित 6 लोग शामिल हैं. पीड़ितों की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
- बालू खनन का व्यापार करने के नाम पर 19 लाख रुपए की ठगी. इसमें नोएडा के थाना सेक्टर-49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 लोगों ने बालू के खनन के व्यापार में मोटा मुनाफा दिलवाने का झांसा देकर उनसे 19 लाख रुपए ठग लिया.
- टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर युवक से की 1 लाख 74 हजार की ठगी. इसमें नोएडा के थाना सेक्टर -20 क्षेत्र के सेक्टर 25 स्थित जलवायु विहार सोसायटी में रहने वाले एक युवक को अज्ञात साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर उसके खाते से 1,74,800 रुपए निकाल लिया.
- नौकरी का झांसा देकर 3 लाख 8 हजार की ठगी. इसमें नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अरावली अपार्टमेंट में रहने वाले एक युवक से अज्ञात साइबर ठगों ने घर बैठे जॉब करने का झांसा देकर 3,08,000 रुपए ठग लिया.
- एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रकम निकालने का है. इसमें थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से उनका एटीएम बदलकर अज्ञात बदमाशों ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से 13,100 रुपए निकाल लिया.
- किराए पर फ्लैट लेने के नाम पर ब्रिगेडियर से 3 लाख 34 हजार की ठगी. इसमें थाना सेक्टर -39 क्षेत्र के सेक्टर -37 में रहने वाले एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर के मकान को किराए पर लेने के नाम पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कथित सहायक उपनिरीक्षक ने 3,34,000 रुपए की ठगी कर ली.
- नौकरी का प्रलोभन देकर दो लाख 5 हजार की ठगी. जिसमें नोएडा के थाना सेक्टर -39 क्षेत्र के सेक्टर-44 में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने दो लाख 5 हजार रुपए की ठगी कर ली.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में बाप बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित, सौतेले पिता ने किशोर बेटी को बनाया हवस का शिकार