यहां आनन-फानन में अर्धनिर्मित गौशालाओं में कैपेसिटी से ज्यादा गोवंश को भर दिया गया, जिसमें से एक गौशाला में 1 महीने के अंदर 6 गोवंश की दर्दनाक मौत हो चुकी है.
CM योगी का आदेश यूपी में बना गोवंश का काल! 6 गोवंश की हो गई मौत - गाजियाबाद
नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड से गोवंश को हटाने का आदेश दिया था, जो गाजियाबाद में गोवंश के लिए काल बन रहा है. इसके पीछे प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है.
गौशाला में क्षमता से ज्यादा भरी गईं गाय
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके की कान्हा गौशाला में गोवंश की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश में 10 जनवरी तक रोड पर घूमने वाले गोवंश और सांड को गौशालाओं में पहुंचाने के लिए कहा गया था लेकिन यह सब आनन-फानन में किया गया, जिसका नतीजा गोवंश को भुगतना पड़ा है. बताया जा रहा है कि मोदीनगर की कान्हा गौशाला में जल्दबाजी में कैपेसिटी से ज्यादा गोवंश और सांड को भर दिया गया था.
नतीजा यह हुआ कि यहां पर गोवंश के कैजुअल्टी के मामले बढ़ने लगे. 1 महीने से कम के दौरान में 6 गोवंश की मौत हो चुकी है. मोदीनगर की विधायक मंजू सिवाच ने खुद बताया कि कैपेसिटी से ज्यादा गोवंश और सांड को यहां पर भर दिया गया था, जिसकी वजह से ऐसा हो गया है.