दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD House meeting: निगम की बैठक में 6 एजेंडे पर लगेगी मुहर, पांच हजार सफाई कर्मचारी होंगे नियमित - MCD House meeting

दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक शुक्रवार को बुलाई गई है. इसमें बैठक में नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने के प्रयास को लेकर कुछ एजेंडों पर मुहर लगेगी. MCD House meeting, Municipal Corporation of Delhi

Municipal Corporation of Delhi
Municipal Corporation of Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम का सदन बुलाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुख्य गारंटी पर एजेंडा पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह बैठक निगम के सफाई कर्मचारी, डीबीसी वर्कर, स्कूल टीचर और निगम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बेहद खास होने वाली है. वाल्मीकि जयंती पर दिल्ली नगर निगम की सरकार कई अहम एजेंडा पर मुहर लगा सकती है.

शैली ओबेरॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने का लगातार प्रयास कर रहा है. उनकी गारंटी को पूरा करने की दिशा में दिल्ली नगर निगम लगातार काम कर रहा है.

आइये जानते हैं वो कौन-कौन से बेहद खास एजेंडा, जिन पर लग सकती है मुहर

  1. दिल्ली नगर निगम में कार्यरत पांच हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा.
  2. दिल्ली नगर निगम डीबीसी वर्कर को प्रमोशन देने जा रही है. डीबीसी वर्कर को पदोन्नति देकर एमटीएस कर्मचारी बनाया जाएगा.
  3. दिल्ली सरकार की तर्ज पर अब दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों को भी विदेश में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. बैठक में एमसीडी स्कूल प्रिंसिपल को ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज जैसी यूनिवर्सिटी भेजने का एजेंडा भी पेश किया जाएगा.
  4. निगम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दी जाने वाली यूनिफॉर्म सहायता राशि को 500 से बढ़कर 1100 करने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा.
  5. 15 और अर्बन वार्ड बनाने का एजेंडा भी रखा जाएगा ताकि इन वार्डों में भी नगर निगम की सभी सुविधाएं पहुंच सके.
  6. दो नए कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने का एजेंडा पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:केजरीवाल से मिले नाइजीरिया के हाई कमिश्नर अहमद सुले, स्कूल और अस्पताल देखने की इच्छा जताई

Last Updated : Oct 27, 2023, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details