दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो छात्रों के गुटों के बीच हुई चाकूबाजी मामले में 6 आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली में दो छात्र गुटों के बीच हुई चाकूबाजी मामले में 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, डीसीपी जॉय टिर्की ने इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल न होने की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 22, 2023, 11:29 AM IST

डीसीपी जॉय टिर्की

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में दो छात्र गुटों के बीच चाकूबाजी मामले में शामिल 6 आरोपी छात्रों को पकड़ लिया गया है. इस संबंध में डीसीपी जॉय टिर्की ने जानकारी दी है.

डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि 20 तारीख को लगभग 3 बजकर 10 मिनट पर राजकीय बालक माध्यमिक विद्यालय नेहरू विहार के छात्रों और राजकीय बालक माध्यमिक विद्यालय, तुकमीरपुर, करावल नगर ( जीबीएसएस स्कूल) के छात्रों के बीच झगड़े की एक घटना पुलिस स्टेशन दयालपुर को प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जीबीएसएस स्कूल तुकमीरपुर, करावल नगर के पांच छात्रों को चाकू लगने से उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.

पूछताछ के दौरान एक आरोपी छात्र ने खुलासा किया कि 3 दिन पहले जब वह दयालपुर बस स्टैंड के पास अपनी मोटरसाइकिल पर चला रहा था, तब कुछ स्कूली छात्रों ने उसे रोका था. उन्होंने उससे उसके स्कूल के बारे में पूछा और कारण पूछा कि वह उनके स्कूल के पास मोटरसाइकिल क्यों चला रहा था. जब उसने विरोध किया, तो उन्होंने उसे पीटा. इसके अलावा उसने अपने दोस्तों को इकट्ठा किया था और उन सभी ने बदला लेने की योजना बनाई और दोपहर में दूसरे स्कूल के छात्रों पर हमला किया.

डीसीपी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व इस पूरे प्रकरण को लेकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ये साफ करती है कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. डिसीपी ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है. वहीं, घायल छात्रों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: ईडी की रिमांड खत्म, आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की होगी पेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details