नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला(DU UG ADMISSION) के लिए दौड़ जारी है. डीयू की ओर से जारी पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर अब तक 59,100 छात्रों ने शुल्क जमा कर दाखिला ले लिया है. इस बात की जानकारी डीयू की ओर से दी गई है. डीयू ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-2022) के तहत स्नातक प्रवेश के पहले दौर को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.
डीयू ने बताया कि 59,100 उम्मीदवारों ने प्रवेश शुल्क का भुगतान करके सीएसएएस के पहले दौर में अपना प्रवेश सुरक्षित कर लिया है. विश्वविद्यालय सीएसएएस राउंड-II के लिए खाली सीटों की लिस्ट आज जारी करेगा. पहली लिस्ट के अनुसार, ही इसमें दाखिला की प्रक्रिया चलेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश से संबंधित सभी अपडेट के लिए नियमित रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट (admission.uod.ac.in) देखते रहें.