नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है. अब दिल्ली में ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने के आदेश पर एलजी और दिल्ली सरकार आमने-सामने हैं. योगशाला की क्लासेस 1 नवंबर से बंद हो जाएगी. इसकी जानकारी सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी.
उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट को रीट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि यूनिवर्सिटी का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले, सरकार ने बजट भी दे रखा है, लेकिन फिर भी अफसरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला” बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है. जिससे फिलहाल कल से दिल्ली के पार्कों में योग की 590 क्लास बंद हो जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कैसे बढ़े नाइट लाइफ कल्चर, LG ने प्रक्रिया सरल बनाने के लिए बनाई समिति
गौर करने वाली बात है कि ट्विटर पर दिल्ली की योगशाला के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा गया कि साथियों 'दिल्ली की योगशाला' की क्लासेज़, कल यानी 1.11.22 से सरकारी आदेश के अनुसार बंद की जा रही है. DPSRU की BOG मीटिंग में इसे जारी रखने का निर्णय ले लिया गया, लेकिन अभी तक इसे LG से अनुमति नहीं मिली है. अगर इस संबंध में कोई सूचना आती है आपको सूचित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, पूर्व छात्रों ने जताई आपत्ति
बीते दिनों डिप्टी सीएम ने दी थी जानकारीःसिसोदिया ने बीते दिनों पहले कहा कि उन्हें बताया गया है कि 30 सितंबर को दिल्ली विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय के संचालक मंडल की बैठक में उक्त अधिकारी के जोर डालने पर इस कार्यक्रम को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि उन्हें बताया गया कि संचालक मंडल के कई सदस्य इस कार्यक्रम को जारी रखना चाहते थे, लेकिन प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा सचिव ने उसे जारी रखने के खिलाफ सख्त रूख अपनाया.