दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: एक हजार टेस्ट में 7 संक्रमित, साल के अंतिम दिन और कमजोर हुआ कोरोना - दिल्ली कोरोना मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.7 फीसदी हो गई है, यानी एक हजार टेस्ट में महज 7 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन एक फीसदी से नीचे है. जबकि रिकवरी दर पहली बार 97.43 फीसदी है.

574 new covid patient found in delhi
दिल्ली कोरोना

By

Published : Dec 31, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: साल के अंतिम दिन दिल्ली में कोरोना और कमजोर हो गया है. लगातार सातवें दिन एक हजार से कम नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.7 फीसदी हो गई है. यह दिल्ली में कोरोना संक्रमण की अब तक की सबसे कम दर है. गौर करने वाली बात यह भी है कि सक्रिय मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन एक फीसदी से नीचे है. अब यह दर 0.88 फीसदी पर आगे है. रिकवरी दर भी पहली बार 97.43 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

दिल्ली कोरोना बुलेटिन

24 घंटे में आए 574 केस

गुरुवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 574 नए मामले सामने आए हैं. यह बीते छह महीने के दौरान एक दिन में सामने आई नए संक्रमितों की सबसे कम संख्या है. इससे पहले 26 मई को एक दिन में 412 केस आए थे. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 625369 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर देखें, तो यह अभी 7.22 फीसदी है.

4 सितंबर के बाद सबसे कम मौत

आज सामने आए मौत के मामलों की बात करें, तो यह सिंतबर के बाद से सबसे कम है. बीते 24 घंटे में 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले 4 सितंबर को भी एक दिन में 13 मौत हुई थी, उसके बाद से यह आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा. हालांकि आज की बढ़ोतरी के बाद कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा दिल्ली में 10536 हो गया है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.68 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार यह दर 3.07 फीसदी पर पहुंच गई है.

छह महीने में सबसे कम सक्रिय मरीज

कोरोना को मात देने वालों के आंकड़े देखें, तो यह लगातार छठे दिन हजार से कम है. बीते 24 घंटे के दौरान मात्र 888 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 609322 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में इनकी संख्या अब घटकर 5511 हो गई है. यह संख्या 18 मई के बाद से सबसे कम है. आपको बता दें कि 18 मई को दिल्ली में 5409 सक्रिय कोरोना मरीज थे.

होम आइसोलेशन में 2761 मरीज

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है. दिल्ली में अब यह संख्या 2761 है. वहीं कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या अब 4085 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 81750 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 43780 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 39970 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 8659830 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details