दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना साढ़े 5 हजार के पार, 1 दिसम्बर के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी - दिल्ली कोरोना संक्रमण दर

दिल्ली में आज कोरोना के नए मामले साढ़े 5 हजार को पार कर गए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि संक्रमण दर 1 दिसम्बर के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की दर में भी बड़ा इजाफा हुआ है, जबकि रिकवरी दर में बड़ी गिरावट आई है.

delhi corona report
दिल्ली कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Apr 7, 2021, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार बड़ी बढ़ोतरी होती दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड साढ़े 5 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 1 दिसम्बर के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 6.1 फीसदी हो गई है. 1 दिसम्बर को यह दर 6.85 फीसदी थी. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी लगातार बढ़ रही है. अभी यह दर 2.81 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले 12 दिसम्बर 2020 को यह दर 2.86 फीसदी थी.

दिल्ली कोरोना बुलेटिन

24 घंटे में आए 5506 नए मामले

कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार घटती यह दर 95.57 फीसदी पर आ गई है. यह आंकड़ा 13 दिसम्बर के बाद से सबसे कम है. 13 दिसम्बर को रिकवरी दर 95.58 फीसदी थी. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5506 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा 24 नवम्बर के बाद से सबसे ज्यादा है. 24 नवम्बर को 6224 केस आए थे. अब कोरोना का कुल आंकड़ा 6,90,578 हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 20 मरीजों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः-स्वास्थ्य मंत्री की चिंता: अगर यूं ही बढ़ती रही संक्रमण दर, तो खराब हो जाएंगे हालात

सक्रिय मरीजों की संख्या 19,455 हुई

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 11,133 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.61 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 3363 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,59,980 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा आज 19,455 पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ेंः-कार में अकेले हों तो भी मास्क लगाना अनिवार्य : दिल्ली हाईकोर्ट

10 हजार मरीज होम आइसोलेशन में

9 दिसम्बर 2020 के बाद से यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले, 9 दिसम्बर को यह संख्या 20,546 थी. होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है और यह अब 10 हजार को पार कर गया है. यह संख्या 12 दिसम्बर 2020 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. अभी होम आइसोलेशन में 10,048 मरीज हैं, जबकि 12 दिसम्बर को यह संख्या 10,382 थी.Conclusion:

अभी हैं 3763 बेड्स पर मरीज

बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कुल 8219 बेड्स में से 3763 पर अभी मरीज हैं. वहीं 4456 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा साढ़े तीन हजार के पार पहुंच गया है. अब कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 3708 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 90,201 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 52,477 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 37,724 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,51,64,413 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details