नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर -112 में रहने वाले 5 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई है. कुछ दिन पहलेबच्चे को उसके पड़ोसी ने अगवा कर लिया था और उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किये थे. गुरुवार को इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. अंजाम देने वाला आरोपी अभी फरार है. इस मामले में पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आई है. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस ने घटना के दिन से इस मामले में लापरवाही बरती है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हत्या के लिए अपहरण की धारा की बजाय हल्की धारा में मुकदमा दर्ज किया था. वहीं अब पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कह रही है.
मां से विवाद के बाद पड़ोसी ने किया था बच्चे को अगवा:आप को बता दें कि सेक्टर -112 निवासी रंजीत वर्मा और उनकी पत्नी से पड़ोसी दीपक चौरसिया का एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था. विवाद के बाद आरोपी दीपक ने घर के पास से रंजीत के 5 वर्षीय बेटे अजीत को अगवा कर लिया. इसके बाद उसके गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से हमला कर, उसे अधमरा करने के बाद भूड़ा गांव के श्मशान घाट पर उसे फेंक दिया था. घायल बच्चे का उपचार एक अस्पताल में चल रहा था, जहां पर गुरुवार को उसकी मौत हो गई.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई टीम:पुलिस उपायुक्त नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि बच्चे की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमें लगाई गई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली गई है.