नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, ऑफिस स्पेस, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल आदि जिनकी 100 वाहनों से ज्यादा पार्किंग कैपेसिटी है, उन्हें अपनी पार्किंग क्षमता का 5 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आरक्षित करना होगा. दिल्ली सरकार ने इससे संबंधित औपचारिक आदेश जारी कर दिये हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 200 चार्जिंग स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू
करनी होगी यह व्यवस्था
दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक पार्किंग क्षमता का 5 प्रतिशत जगह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिजर्व करने के साथ पार्किंग में स्लो इलेक्ट्रिक चार्जर्स का भी व्यवस्था करनी होगी. जारी आदेश के मुताबिक EV पालिसी के तहत दिसंबर तक सभी कॉम्पलेक्स को अपने सिस्टम को अपग्रेड करना का समय दिया गया है.