दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Foundation Day: नोएडा प्राधिकरण का 48वां स्थापना दिवस, 45 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास - Noida Authority news

सोमवार को नोएडा प्राधिकरण का 48 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने 45 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

नोएडा प्राधिकरण का 48वां स्थापना दिवस
नोएडा प्राधिकरण का 48वां स्थापना दिवस

By

Published : Apr 17, 2023, 5:38 PM IST

नोएडा प्राधिकरण का 48वां स्थापना दिवस

नई दिल्ली/नोएडा:1976 में नोएडा प्राधिकरण की स्थापना हुई. प्राधिकरण आज 47 साल पूरे कर के 48वें साल में प्रवेश किया है. स्थापना दिवस पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण की अब तक की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण नोएडा को हर वह सुविधा देता है, जिससे आमजन को सहूलियत मिल सके. चाहे वह साफ-सफाई या फिर परिवहन की ही सुविधा क्यों न हो. नोएडा को प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में आगे बढ़ाने का काम प्राधिकरण ने हर स्तर पर किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 60 परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाना है.

नोएडा प्राधिकरण का 48 वां स्थापना दिवस

45 परियोजनाओं का लोकार्पण:नोएडा अथॉरिटी का 48वां स्थापना दिवस आज मनाया गया. 45 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर शहरवासियों को सौगात दी गई है. यह परियोजनाएं करीब 333 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होंगी. उत्तर प्रदेश में नोएडा को आर्थिक राजधानी के रूप में पहचान मिली. गंगा वाटर, बेहतर कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक परियोजनाओं को और रफ्तार दी जायेगी. यह बातें प्राधिकरण की CEO ऋतु महेश्वरी ने स्थापना दिवस के मौके पर कहीं हैं. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर और बेहतर कनेक्टिविटी देना प्राथमिकता, ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके और लोग अपने निर्धारित स्थान से कम समय पर पहुच सकें.

नोएडा प्राधिकरण का 48 वां स्थापना दिवस

ये भी पढ़ें:Delhi Mayor Election : शैली ओबेरॉय फिर होंगी AAP की मेयर उम्मीदवार, दाखिल किया नामांकन

6 सालों में 22 हजार करोड़ की योजनाएं: स्थापना दिवस के मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीईओ ऋतु महेश्वरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ के मार्गदर्शन में बड़ी सौगात शहर की मिली है. पिछले 6 वर्षों में 22 हजार करोड़ की योजनाएं शहर को मिली. जो नोएडा शहर के लिए बड़ी बात है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 17 हजार करोड़ की योजनाओं को पूरा किया गया है. आम जनता को जल्द ही चिल्ला बॉर्डर के पास जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण शुरू करने प्राधिकरण जा रहा है.

ये भी पढ़ें:BJP Protest in Delhi: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details