नई दिल्ली/नोएडा:1976 में नोएडा प्राधिकरण की स्थापना हुई. प्राधिकरण आज 47 साल पूरे कर के 48वें साल में प्रवेश किया है. स्थापना दिवस पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण की अब तक की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण नोएडा को हर वह सुविधा देता है, जिससे आमजन को सहूलियत मिल सके. चाहे वह साफ-सफाई या फिर परिवहन की ही सुविधा क्यों न हो. नोएडा को प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में आगे बढ़ाने का काम प्राधिकरण ने हर स्तर पर किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 60 परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाना है.
45 परियोजनाओं का लोकार्पण:नोएडा अथॉरिटी का 48वां स्थापना दिवस आज मनाया गया. 45 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर शहरवासियों को सौगात दी गई है. यह परियोजनाएं करीब 333 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होंगी. उत्तर प्रदेश में नोएडा को आर्थिक राजधानी के रूप में पहचान मिली. गंगा वाटर, बेहतर कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक परियोजनाओं को और रफ्तार दी जायेगी. यह बातें प्राधिकरण की CEO ऋतु महेश्वरी ने स्थापना दिवस के मौके पर कहीं हैं. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर और बेहतर कनेक्टिविटी देना प्राथमिकता, ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके और लोग अपने निर्धारित स्थान से कम समय पर पहुच सकें.