दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना के बीच पैर पसारता डेंगू, दिल्ली में डेंगू के मामले हुए 48 - डेंगू

राजधानी दिल्ली में वेक्टर जनित बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में डेंगू के अब तक कुल 48 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि मलेरिया और चिकनगुनिया भी धीरे-धीरे अपना पैर पसार रहे हैं.

Dengue
पैर पसारता डेंगू

By

Published : Jul 26, 2021, 2:16 PM IST

नई दिल्ली:नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में इस हफ्ते डेंगू (Dengue) के कुल 8 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी तरह मलेरिया (Malaria) के कुल 3 तो और चिकनगुनिया (Chikungunya) का 1 नया मामला सामने आया है. दिल्ली के इलाकों में मलेरिया के कुल मामलों की संख्या 20 तो चिकनगुनिया के मामलों की संख्या 11 हो गई है.

बता दें कि, मानसून के सीजन में वेक्टर जन्य बीमारियों का खतरा अधिक रहता है. मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए ये खतरा और अधिक बढ़ गया है. हालांकि स्थानीय एजेंसियां रोकथाम के काम कर रही है. उनके द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: डेंगू: कंस्ट्रक्शन साइट्स पर साउथ एमसीडी का बड़ा अभियान, अब तक काटे 175 चालान

नगर निगम के आंकड़े बताते हैं कि साल 2021 में अब तक 5 लाख 91 हजार 216 घरों में स्प्रे किया जा चुका है. इसके बाद भी यहां 50 हजार से ज्यादा घरों में लार्वा मिल चुका है, जो एक बड़ी चिंता की बात है. हालांकि यहां की स्थानीय एजेंसियां लोगों में जागरूकता के साथ-साथ उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई तक कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: ग्लोबल वार्मिंग की वजह से डेंगू का प्रभाव कम : रिपोर्ट

आपको बता दें कि, 2020 में राजधानी दिल्ली में डेंगू के कुल 1 हजार 72 मामले दर्ज किये गए थे. जबकि मलेरिया के 228 और चिकेनगुनिया के 111 मामले दर्ज किये गए थे. पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू और मलेरिया के मामले कहीं अधिक गति से बढ़ रहे हैं. कोरोना महामारी के बीच वेक्टर जनित बीमारियों का आंकड़ा बढ़ना लोगों की चिंता का कारण भी बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details