दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में टिंटेड ग्लास वाली गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर, बीते तीन महीनों में काटे 4348 चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब टिंटेड ग्लास वाली गाड़ियों पर जमकर कार्रवाई कर रही है, क्योंकि टिंटेड ग्लास वाली गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर है. 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच 4448 टिंटेड ग्लास वाली गाड़ियों के चालान काटे गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 19, 2023, 10:33 AM IST

नई दिल्ली:टिंटेड ग्लास वाली गाड़ियों को दिल्ली की सड़कों पर दौड़ाना आसान नहीं है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार टिंडेड ग्लास वाली गाड़ियों के चालान काट रहे हैं. दिल्ली में अब तक साल 2023 में 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच 4448 टिंटेड ग्लास वाली गाड़ियों के चालान काटे गए हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान केवल 1295 गाड़ियों के चालान काटे गए थे.

बेखौफ होकर टिंटेड ग्लास वाली गाड़ियों में घूमते अपराधी:दिल्ली ट्रैफिक के स्पेशल कमिश्नर एस एस यादव ने बताया कि बीते सालों की तुलना में दिल्ली पुलिस इस बार टिंटेड ग्लास वाली गाड़ियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. अपराधी इन्हें गाड़ियों में वारदातों को आसानी से अंजाम देते है और बड़े बेखौफ अंदाज में टिंटेड ग्लास वाली गाड़ियों में घूमते हैं. टिंडेड ग्लास वाली गाड़ियों का प्रयोग ज्यादातर साउथ दिल्ली, बाहरी दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के इलाकों में देखने को मिलता है. इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिहाज से भी अदालतें समय-समय पर पुलिस को टिंडेड ग्लास वाली गाड़ियों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश देती रही हैं. उसके बावजूद भी दिल्ली में बड़े पैमाने और टिंडेड ग्लास गाड़ियों का प्रयोग हो रहा है.

वाहन चालकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई:दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एस एस यादव ने बताया कि साल 2023 में 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच टिंडेड ग्लास वाली गाड़ियों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है. वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बीती 1 जनवरी से 31 मार्च तक बीते तीन महीनों में 4348 गाड़ियों के चालान काटे हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान बीते साल 2022 के पहले तीन महीनों में केवल 1295 चालान काटे गए थे. वहीं साल 2021 के पहले 3 महीनों में केवल 884 चालान काटे गए थे.

मंगोलपुरी इलाके में होता है नियमों का उल्लंघन:दिल्ली में सबसे ज्यादा टिंडेड ग्लास वाली गाड़ियों से जुड़े नियमों का उल्लंघन बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में पाया गया है, जहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने 312 चालान काटे हैं, जबकि दिल्ली के नांगलोई में 132, बदरपुर में 148, डिफेंस कॉलोनी में 152, शाहदरा में 162, द्वारका में 163, आईजीआई एयरपोर्ट पर 182, तिलक नगर में 201, खजूरी खास इलाके में 210 और लाजपत नगर इलाके में 215 टिंटेड ग्लास वाली गाड़ियों के चालान काटे गए हैं.

ये भी पढ़ें:माफिया अतीक अहमद और बिल्डर का चैट वायरल, पैसों को लेकर किया था वाट्सएप मैसेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details