दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: रेलवे कोविड कोचों में भर्ती हुए कुल 423 मरीज, 365 हुए ठीक - उत्तर रेलवे

दिल्ली के शकूरबस्‍ती स्टेशन पर स्थित कोविड केयर सेंटर में अब तक कुल 423 मरीज भर्ती किए गए हैं. 365 मरीजों को डिस्‍चार्ज या शिफ्ट किया गया है. 58 मरीज अभी भी यहां भर्ती हैं.

Covid Care Center
कोविड केयर सेंटर

By

Published : Sep 2, 2020, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गए हैं. लगातार बढ़ रहे मामले चिंता तो बढ़ा रहे हैं, लेकिन राहत की बात है कि सरकार द्वारा पिछले दिनों उठाए गए तमाम कदम यहां फायदेमंद साबित हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है शकूरबस्ती इलाके में तैनात किए गए रेलवे के कोविड कोच. इन कोचों में अब तक कुल 423 मरीज भर्ती हुए हैं, जिनमें से 365 ठीक होकर घर लौट चुके हैं.


उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लोगों को अतिरिक्त सेवा देने के लिए उत्तर रेलवे ने राज्य सरकार की मांग पर 503 आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराए थे. ये कोच दिल्ली की 9 अलग-अलग जगहों पर तैनात हैं. अभी के समय में शकूरबस्ती में खड़े कोचों को इस्तेमाल में लिया जा रहा है और उनसे काफी फायदा हो रहा है.


58 मरीज हैं भर्ती

दीपक कुमार ने बताया कि अभी शकूरबस्ती स्थित कोविड सेंटर में 58 मरीज भर्ती हैं. इनकी देखभाल का काम डॉक्टर कर रहे हैं, तो वहीं खाने-पीने और अन्य जरूरतों का ख्याल रेलवे रख रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक मरीजों ने रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं और खानपान सेवाओं के लिए सकारात्मक फीडबैक दिया है. उनका यह प्रयास लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details