नई दिल्ली:दिल्ली में 42 साल की महिला की हत्या का मामला सामने आया है. इसका खुलासा करते हुए दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'अभी एक परिवार से मिली. इनका आरोप है कि इनकी 42 साल की बेटी को उसका लिव इन पार्टनर बेल्ट से मारता था और उसने उनका मर्डर कर दिया है. कल मामला रिपोर्ट हुआ पर अभी तक दिल्ली पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की है. हम पुलिस को नोटिस इशू कर रहे हैं. तुरंत एफआईआर और अरेस्ट होना चाहिए.'
इस मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें लिखा है कि आयोग को एक 42 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा कथित हत्या के संबंध में शिकायत मिली है. पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने और महिला का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर सवाल पूछा है. उन्होंने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली महिला आयोग को हत्या के मामले संबंधित जानकारी उपलब्ध करा पुलिस को जो नोटिस जारी किया गया है वह मृतक महिला की बेटी के बयान पर आधारित है.
महिला की बेटी ने स्वाति मालीवाल को बताया कि वह अपने परिवार के साथ पहाड़गंज इलाके में रहती थी. साल 2011 में उसके पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने फरवरी 2023 में अपनी शादी कर ली. फिर उसकी मां अपना घर बेचकर दीपक नाम के व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में शास्त्री नगर इलाके में किराए के मकान में रहने लगी. दीपक तीन-चार साल से उसके घर आता जाता था.