दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 405 नए मामले, तीन मरीजों की मौत - दिल्ली में कोरोना

दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. रविवार को 405 नए पॉजिटिव मरीज आए. खास बात है कि संक्रमण दर में भी गिरावट है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 11.2% है.

df
df

By

Published : Apr 30, 2023, 10:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 405 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई. तीनों मरीजों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं पाया गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 811 मरीज ठीक हुए. जबकि, संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत रही. 3617 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 3031 हो गई है. इनमें से 2385 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

कोरोना संक्रमित 241 और पांच कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 99 मरीज आईसीयू, 82 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 184 मरीज दिल्ली के और 57 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 246 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 970 बेड में से अब सात हजार 724 बेड खाली हैं.

यह भी पढ़ेंः स्वास्थ्य को नुकसान कर सकता हैं असंगत आहार, एक्सपर्ट से जानें रोज की डाइट में क्या चीजें हैं जरूरी

इन अस्पतालों में मरीज एडमिटः इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 12 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में तीन, लेडी हार्डिंग में 14, जीटीबी में 11, सफदरजंग में आठ, राम मनोहर लोहिया में चार, मुख्य एम्स में 20, होली फैमिली में आठ, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में पांच, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में नौ, फोर्टिस वसंत कुंज में दो, सर गंगाराम में 18, वेंकटेश्वरा में दो, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में आठ और जयपुर गोल्डन में तीन मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Frozen Shoulder : कंधे को जाम कर सकती है फ्रोजन शोल्डर की समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details