दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: एक दिन में रिकॉर्ड 40 हजार वैक्सीनेशन, एडवर्स रिएक्शन का एक केस

गुरुवार को दिल्ली में रिकॉर्ड 40,564 लोगों को वैक्सीन दी गई. यह किसी भी एक दिन में हुए वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. गौर करने वाली बात यह है कि इन 40 हजार से ज्यादा लोगों में से सिर्फ एक में वैक्सीन का माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा.

40 thousand vaccination in delhi
वैक्सीनेशन

By

Published : Mar 18, 2021, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन में लोगों की भागीदारी धीरे-धीरे बढ़ती दिख रही है. गुरुवार को पूरी दिल्ली में कुल 40,564 लोगों को वैक्सीन दी गई. इनमें हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 45 से 59 साल के बीच के को-मॉर्बिड लोग शामिल हैं. यह किसी भी एक दिन में हुए वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

बुजुर्गों की भागीदारी 46.78 फीसदी

इससे पहले, 13 मार्च को 39,853 लोगों को वैक्सीन दी गई थी, लेकिन आज के आंकड़े ने उसे पीछे छोड़ दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि शनिवार को हुए कुल वैक्सीनेशन में बुर्जुगों की भागीदारी 46.78 फीसदी रही. 60 साल से ज्यादा उम्र के 18,976 बुजुगों को वैक्सीन दी गई. वहीं, 45-59 साल के गम्भीर बीमारी से ग्रसित कुल 2892 लोगों ने वैक्सीन लगवाई.

एडवर्स रिएक्शन का सिर्फ एक केस

वैक्सीनेशन में फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स की भागीदारी क्रमशः 2842 और 1844 रही. गुरुवार को कुल 26,554 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 10,010 को दूसरा डोज दिया गया. गौर करने वाली बात यह है कि पूरी दिल्ली में वैक्सीनेशन के दौरान एडवर्स रिएक्शन का सिर्फ 1 माइनर मामले सामने आया.

ये भी पढ़ें:-वैक्सीन लगवाकर महामारी मुक्त करने में दें अपना सहयोगः महापौर निर्मल जैन

रात 9 बजे तक वैक्सीनेशन

गौरतलब है कि अब दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन के आंकड़े में करीब 3 गुना बढ़ोतरी का लक्ष्य निर्धारित किया है. गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर दिन होने वाले वैक्सीनेशन को अब एक-सवा लाख तक पहुंचाना है. इसके लिए दिल्ली सरकार अब वैक्सीनेशन का समय भी बढ़ा रही है. 22 मार्च से रात 9 बजे तक लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details