दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंद्रपुरी श्मशान घाट को बनाया जा रहा आधुनिक, CNG शवदाह सुविधा जल्द होगी उपलब्ध

नॉर्थ एमसीडी (North MCD) नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी (Chhail Bihari Goswami) ने बताया कि निगम के अंतर्गत आने वाले श्मशान घाटों पर वर्तमान हालातों को देखते हुए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हैं. सभी श्मशान घाटों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. निगम कुछ एनजीओ के साथ मिलकर अपने श्मशान घाटों पर हर प्रकार की आधुनिक सुविधा उपलब्ध करा रही है.

40 platforms reserved in indrapuri crematorium
इंद्रपुरी श्मशान घाट

By

Published : Jun 14, 2021, 11:37 AM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी (North MCD) में श्मशान घाट को लेकर ईटीवी भारत ने नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी (Chhail Bihari Goswami) से बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर वर्तमान हालातों को देखते हुए श्मशान घाटों पर निगम के द्वारा सभी इंतजाम पर्याप्त मात्रा में किए गए हैं. छैल बिहारी यहां इंद्रपुरी श्मशान घाट (Indrapuri Crematorium) के औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.

इंद्रपुरी श्मशान घाट 40 प्लेटफॉर्म उपलब्ध

इंद्रपुरी श्मशान घाट में 40 प्लेटफार्म आरक्षित

नेता सदन ने बताया कि इंद्रपुरी श्मशान घाट में वर्तमान समय में 40 प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, जिसमें से 20 प्लेटफॉर्म सामान्य और 20 कोविड मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए आरक्षित किए गए हैं. निगम के अंतर्गत आने वाले श्मशान घाटों पर आधुनिक रूप से सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

CNG शवदाह गृह की सुविधा जल्द होगी उपलब्ध

कोरोना को देखते हुए जिस तरह से दिल्ली में बीते दिनों मृत्युदर बढ़ा था, उसके चलते इंद्रपुरी श्मशान घाट में निगम ने अलग से 20 प्लेटफॉर्म का निर्माण करवाया है. हालांकि इंद्रपुरी श्मशान घाट में अभी सीएनजी शवदाह गृह की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह सुविधा भी जल्द ही शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-नॉर्थ एमसीडी में वित्तीय संकट, मेयर बोले- हक का फंड जारी नहीं कर रही दिल्ली सरकार

आधुनिक श्मशान घाट में तब्दील करने की कवायद

इंद्रपुरी श्मशान घाट को आधुनिक श्मशान घाट में तब्दील किया जा रहा है. जल्द ही यहां पर निगम एनजीओ की सहायता से सीएनजी शव दाह गृह भी बनाने जा रही है, जो की प्रक्रिया में है. वहीं जनता को अंतिम संस्कार करने में किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो, इस को देखते हुए यहां पर सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं.

श्मशान घाट मेंगो-पराली की व्यवस्था भी उपलब्ध

साथ ही साथ इंद्रपुरी के श्मशान घाट में गो-पराली की व्यवस्था भी उपलब्ध है. पूरे श्मशान घाट में पीने के पानी की व्यवस्था के साथ साथ लोगों के बैठने के लिए बेंच भी हैं. कोरोना की दूसरी लहर की पीक के दौरान इंद्रपुरी के श्मशान घाट में 1 दिन में लगभग 350 व्यक्तियों तक का अंतिम संस्कार उनके परिजनों के द्वारा किया गया है. वहीं अभी भी वर्तमान समय में इस श्मशान घाट में हर रोज लगभग 20 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details