दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में एमसीडी का ट्रक पलटने से पति-पत्नी और बाप बेटे की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल - दिल्ली के आनंद पर्वत थाना

दिल्ली के आनंद पर्वत थाना इलाके में एक ट्रक पलटने से पति-पत्नी और पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल हो गया है. घायल को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ये सभी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
एमसीडी ट्रक

By

Published : Feb 25, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 11:28 AM IST

नई दिल्ली : सेंट्रल दिल्ली के जखीरा के पास से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. इस घटना में ट्रक के पलटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा आनंद पर्वत थाना इलाके में हुआ है. मृतकों में पति-पत्नी और पिता-पुत्र शामिल हैं. मृतकों की पहचान रमेश, सोनम, कल्लू और 4 साल के बच्चे अनुज के रूप में हुई है. वहीं, घायल 5वें शख्स की पहचान मोतीलाल के रूप में हुई है. रमेश और सोनम पति-पत्नी थे, जबकि कल्लू और अनुज पिता पुत्र थे. ये सभी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी हैं.

सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि देर रात 1:27 बजे पीसीआर कॉल मिली थी कि आनंद पर्वत के गली नंबर 10 में ट्रक पलट गया है. जिसमें चार-पांच लोग फंसे हुए हैं. जब पुलिस मौके पहुंची तो देखा कि रोहतक रोड पर एमसीडी का ट्रक पलटा हुआ है. क्रेन की मदद से उसे हटाया गया और जो लोग उसके अंदर फंसे हुए थे, उनको निकाला गया. जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल कल्लू को जीवन माला हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला कि गली नंबर 10 की तरफ से एमसीडी का ट्रक आ रहा था. बैलेंस बिगड़ने से वह मुख्य सड़क पर पलट गया.

ये भी पढ़ें :MCD Standing Committee Polls: स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द, अब 27 फरवरी को दोबारा होगा

इस घटना में ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया है, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला. सभी शव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मोती नाम के मजदूर के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मजदूरों का कहना है कि हम लोग रात 11 बजे से काम पर लग जाते हैं. रात भर काम चलता है. रात एक बजे एक ट्रक आकर रेड लाइट पर पलट गया, जिससे यह हादसा हो गया.

Last Updated : Feb 25, 2023, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details