दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े 4 बदमाश, सुलझी कई वारदातों की गुत्थी - police arrested 4 miscreants

दिल्ली पुलिस ने वाहन चेंकिग के दौरान 4 बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग दिल्ली के विभिन्न इलाकों से दुपहिया चोरी करता है.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े 4 बदमाश, etv bharat

By

Published : Sep 13, 2019, 10:44 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड पर पुलिस टीम पिकेट लगाकर वाहनों की जांच में जुटी थी तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां आ धमके. पुलिस टीम ने उन्हें काबू कर पूछताछ की तो पता चला कि इनमें से दो युवक मंगोलपुरी के घोषित बदमाश हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी के चार दुपहिया वाहन बरामद कर सात वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े 4 बदमाश

वाहन जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी

डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार वाहन चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए मध्य जिला पुलिस छानबीन कर रही थी.

डीबीज रोड थाने के एसएचओ मधुकर राकेश की टीम भी ऐसे गैंग को पकड़ने में लगाई गई थी. इस दौरान उनकी एक टीम पिकेट लगाकर न्यू रोहतक रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी.
उसी समय वहां दो बाइक पर सवार चार लड़के आए जिन्हें पुलिस टीम ने जांच के लिए रोक लिया. जांच में पता चला कि उनके पास मौजूद बाइक पटेल नगर और आनंद पर्वत से चोरी की गई है.

दो आरोपी निकले घोषित बदमाश
पूछताछ में आरोपियों की पहचान राजू, धर्मेंद्र, रवि और राजपाल के रूप में की गई. इनकी निशानदेही पर दो चोरी के स्कूटर बरामद किए गए.
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि राजू और रवि मंगोलपुरी के घोषित बदमाश हैं.

यह गैंग दिल्ली के विभिन्न इलाकों से दुपहिया चोरी करता है. वह दुपहिये के हैंडल का लॉक तोड़ देते हैं और फिर उसे बिना चाबी के स्टार्ट कर फरार हो जाते हैं.

बाइक पर करते थे वारदात
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दुपहिया चोरी करने के बाद उस पर सवार होकर झपटमारी और लूटपाट करने के लिए निकलते थे.
वह खासतौर से रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों को वारदात का निशाना बनाते थे. पुलिस ने फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से सात वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details